एक्सप्लोरर
फेसबुक मैसेंजर हुआ डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे मैसेज
मैसेजिंग एप फेसबुक मैसेंजर एक बार फिर डाउन हो गया है. इस वक्त मैसेंजर यूजर्स को मैसेज भेजने में और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है. ना सिर्फ एप बल्कि मैसेजंर का वेब वर्जन भी डाउन है.

नई दिल्लीः मैसेजिंग एप फेसबुक मैसेंजर एक बार फिर डाउन हो गया है. इस वक्त मैसेंजर यूजर्स को मैसेज भेजने में और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है. ना सिर्फ एप बल्कि मैसेजंर का वेब वर्जन भी डाउन है.
आज सुबह लगभग 11 बजे भी फेसबुक की मैसेंजर सर्विस डाउन हुई थी. हालांकि अब तक इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया तेजी से आ रही हैं. मैसेज ना भेज पाने के अलावा यूजर्स की चैट भी गायब हो गई हैं. यानी इस वक्त अगर आप चैटबॉक्स खोलें तो आपको इसमें कोई पुराने मैसेज नजर नहीं आएंगे.
इससे पहले पिछले हफ्ते भी मैसेंजर डाउन था. हाल ही में व्हाट्सएप भी देर रात डाउन था जिसे आधे घंटे बाद रिस्टोर किया था.
I can't send or receive messages via @facebook #messanger. It says chat is currently unavailable. #facebookdown pic.twitter.com/58TxicbgCz
— Tharaka Samman (@TharakaSamman) December 5, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















