फेसबुक मैसेंजर में आएगा DisLike ऑप्शन!

न्यूयार्कः सोशल साइट फेसबुक पर किसी पोस्ट रिएक्शन पर छिड़ी बहस के बीच कंपनी अपनी मैसेंजर सेवा पर 'डिसलाइक' बटन की सुविधा दे सकता है. techcrunch.com की रिपोर्ट की मानें तो फेसबुक अपने मैसेंजर सुविधा में पहले से दिए गए प्रतिक्रिया के विकल्पों में 'डिसलाइक' का ऑप्शन भी जोड़ सकती है.
रिपोर्ट में फेसबुक के हवाले से कहा गया है, "हम हमेशा से मैसेंजर को यूजर्स के लिए अधिक से अधिक मजेदार बनाने के तरीके ढूंढते रहते हैं. यह एक छोटा सा प्रयोग होगा, जिसमें हम अपने यूजर्स को एक इमोजी के जरिए उनकी भावनाएं बेहतर तरीके से व्यक्त करने का विकल्प देंगे."
हालांकि फेसबुक का कहना है कि अभी 'डिसलाइक' की सुविधा सिर्फ मैसेंजर एप पर दी जाएगी, न कि फेसबुक के पोस्टों के लिए होगी.
यह मैसेंजर एप पर मौजूद बाकी इमोजी के साथ ही होगा, जिसमें नीचे की ओर लाइक थंब के साथ ही जोड़ा जाएगा.
फेसबुक ने फरवरी में अपने इन एिएक्शन फीचर की एनिवर्सरी मनाई है और फेसबुक के इस पोस्ट पर 300 अरब रिएक्शन आए हैं.
Source: IOCL























