BSNL ने लॉन्च किया अपना नया डेटा सुनामी प्लान, ग्राहक अब रोजाना पा सकते हैं 1.5 जीबी डेटा, ये है पूरी जानकारी
STV-98 ग्राहकों को सिर्फ डेटा दे रहा है. इस प्लान में न तो कोई कॉल ऑफर है और न ही कोई एसएमएस ऑफर. एक स्टेटमेंट के जरिए बीएसएनएल ने कहा कि पैन इंडिया बेसिस पर इस प्लान को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली: बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. प्लान का नाम डेटा सुनामी ऑफर है जिसके तहत यूजर्स 98 रूपये में 26 दिनों के लिए कुल 39 जीबी तक डेटा पा सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा.
आपको बता दें कि STV-98 ग्राहकों को सिर्फ डेटा दे रहा है. इस प्लान में न तो कोई कॉल ऑफर है और न ही कोई एसएमएस ऑफर. एक स्टेटमेंट के जरिए बीएसएनएल ने कहा कि पैन इंडिया बेसिस पर इस प्लान को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.
बीएसएनएल के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा कि हम ग्राहकों को कम दाम में ज्यादा डेटा देने की सुविधा दे रहे हैं. ये पूरा एक डेटा STV प्लान है जिसके तहत यूजर्स को 1 जीबी के लिए सिर्फ 2.51 रूपये देने पड़ रहे हैं.
वहीं भारती एयरटेल भी ग्राहकों को 92 रूपये में 7 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा दे रहा है.
वहीं अगर हम कॉल्स की बात करें तो बीएसएनएल 99 रूपये का भी प्लान लेकर आया है जिसमें यूजर्स को 26 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिल रहा है. हालांकि इस प्लान में एक बात गौर करने वाली है कि अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दिल्ली और मुंबई के शहरों में किए गए कॉल्स पर नहीं मिलेगी. फिल्हाल इस प्लान में कोई भी डेटा ऑफर नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























