Reliance Jio, Vodafone और Airtel में से 90 दिनों की वैधता वाला कौन सा प्लान है बेस्ट?
बेस्ट प्लान दे रहे हैं जिसमें अनलिमिटेड डेटा के साथ कॉल की भी सुविधा है.

नई दिल्ली: रिलायंस जियो के एक बार टेलीकॉम मार्केट में एंट्री मारने के बाद कई दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को अपने प्लान में लगातार बदलाव करना पड़ रहा है. रिलायंस जियो ने मार्केट में पूरी प्लानिंग के साथ एंट्री मारी थी जिससे दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को अपने प्लान को बदलना पड़ा. इस लड़ाई में एयरटेल और वोडाफोन दो ऐसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं जो अपने यूजर्स के खोने के डर से उन्हें बेस्ट प्लान दे रहे हैं जिसमें अनलिमिटेड डेटा के साथ कॉल की भी सुविधा है.
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन लॉन्ग टर्म प्लान दे रहे हैं जहां यूजर्स को 90 से 91 दिनों की वैधता मिलती है. तो अगर आप एक लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे बेस्ट प्लान पर जो 90 दिनों की वैधता के साथ आते हैं.
एयरटेल- 509 रुपये का प्लान
509 रुपये वाले इस प्लान में एयरटेल 1.4जीबी डेटा देता है जो 100 sms की सुविधा के साथ आता है. एयरटेल सब्सक्राइबर्स इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का फायदा बिना FUP के साथ उठा सकते हैं. प्लान की वैधता 90 दिनों के लिए है. कंपनी ने रिलायंस के 449 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए इस प्लान को लॉन्च किया था.
रिलायंस जियो- 449 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 449 रुपये का प्लान 91 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है तो वहीं रोजाना 1.5जीबी डेटा. डेटा बेनिफिट्स के साथ यूजर्स इस प्लाान में अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल का फायदा उठा सकते हैं.
वोडाफोन- 509 रुपये का प्लान
एयरटेल की तरह ही वोडाफोन भी 509 रुपये में 1.4जीबी डेटा और 100 एसएमएस की सुविधा दे रहा है. युजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पा सकते हैं. वहीं इस प्लान में 90 दिनों की वैधता मिलती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















