iPhone 11 को लेकर सामने आई नई जानकारियां, देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव
हर साल की तरह इस साल भी एपल सितंबर में ही नए आईफोन लॉन्च करने जा रहा है.

नई दिल्ली: टेक जाइंट इस साल सितंबर में अपनी नए iPhone लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च से पहले ही जो जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक एपल इस साल तीन नए आईफोन लॉन्च करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों मॉडल पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone XS, XS Max और XR का अपग्रेड हो सकते हैं. नए iPhone को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं उनमें से कुछ की पुष्टि खुद एपल भी कर चुका है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए आईफोन्स में नए चिपसेट के साथ, कैमरा में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एपल इस साल अपना A13 चिपसेट लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि एक अन्य जानकारी के मुताबिक एपल अब भी अपने आईफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट नहीं देगा.
कैमरा फ्रंट पर होगा बदलाव
एपल इस साल लॉन्च होने वाले iPhones में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है. एपल ने पहले iPhone X, XS और XS Max में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए हैं. लेकिन अब एपल कैमरा में बदलाव करते हुए एक वाइड एंगल लेंस भी देगा और यूजर्स को पहली बार एपल के रियर कैमरा सेटअप में तीन लेंस देखने को मिलेंगे. इसके अलावा एपल 120fps के साथ स्लो मोशन रिकॉर्डिंग का विकल्प भी दे सकता है.
डिस्प्ले में भी होगा बदलाव
एपल डिस्प्ले के फ्रंट पर भी नए iPhone में बदलाव कर सकता है. एपल के दो नए आईफोन्स में 3x OLED रेटिना डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन्स में 2x रेटिना डिस्प्ले दिया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























