साल 2018 में आईफोन SE 2 नहीं होगा लॉन्च : रिपोर्ट
यह कहा जा रहा कि भारत के बाजार में कम कीमत वाले आईफोन की मांग के चलते SE 2 को लॉन्च किया जाएगा.

नई दिल्ली: टेक जाइंट एपल के आईफोन SE 2 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. आईफोन SE 2 को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक साल 2018 में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की संभावना कम है.
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में SE 2 के लॉन्च होने को लेकर बातें कही गई थी. लेकिन सिक्योरिटी एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने SE 2 के इस साल लॉन्च होने की संभावना से इंकार किया है.
Kuo की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल एपल के पास इतने रिसोर्स नहीं है कि अलग से कोई नया आईफोन लॉन्च किया जाए. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि साल 2018 में एपल आईफोन X के डिजाइन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है इस साल 6.5 इंच का आईफोन X प्लस भी लॉन्च किया जा सकता है.
Kuo की ही पहली आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एपल जल्द ही पहले से ज्यादा तेज प्रोसेसर और कम कीमत में SE 2 को लॉन्च कर सकता है. पिछले साल आईफोन X के लॉन्च से पहले भी यह दावा किया गया था कि डिस्प्ले की सप्लाई नहीं होने की वजह इसकी डिलीवरी में देरी हो सकती है.
Kuo की रिपोर्ट के अलावा भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आईफोन SE 2 मई या जून में लॉन्च किया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा कि भारत के बाजार में कम कीमत वाले आईफोन की मांग के चलते SE 2 को लॉन्च किया जाएगा.
Source: IOCL





















