बेहद कम लोग जानते हैं कॉल रिकॉर्डिंग का ये तरीका, नहीं होती कोई भी अनाउंसमेंट
अक्सर आपने कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते हुए समय एक वॉइस नोट सुना होगा जिसमें कहा जाता है कि ये कॉल रिकॉर्ड हो रही है. यही आवाज सामने वाले यूजर को भी सुनाई देती है.

Call recording without announcement: किसी की कॉल को बिना परमिशन के रिकॉर्ड करना प्राइवेसी के खिलाफ है. हालांकि इसके बावजूद कई लोग अपने स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन रखते हैं. कुछ कंपनियां भी कॉल्स को रिकॉर्ड करती है ताकि बेहतर सर्विस ग्राहकों को दी जा सके. आज हम आपको कॉल रिकॉर्डिंग की एक ट्रिक बताने वाले हैं जिसे अगर आप ऑन करेंगे तो आपको कॉल रिकॉर्ड शुरू होते वक्त कोई अनाउंसमेंट सुनाई नहीं देगी.
दरअसल, जब भी कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होती है तो आपने एक आवाज सुनी होगी जिसमें कहा जाता है कि 'दिस कॉल इस बीइंग रिकॉर्डेड' यानी ये कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. इसमें होता ये है कि सामने वाले व्यक्ति को भी ये पता लगता है कि आप कॉल को रिकॉर्ड कर रहे हैं और अनाउंसमेंट उन्हें भी सुनाई देती है.
इस तरह बिना सामने वाले को पता लगे कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड
यदि आप सामने वाले व्यक्ति की कॉल बिना किसी अनाउंसमेंट के रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ट्रिक अजमानी होगी. सबसे पहले आपको एंड्रॉयड फोन में कांटेक्ट के अंदर जाना होगा और 'सेटिंग' के अंदर जाकर 'कॉल रिकॉर्डिंग' के ऑप्शन में आना होगा. यहां नीचे आने पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा 'प्ले ऑडियो टोन इंस्टेड ऑफ़ डिस्क्लेमर'. जैसे ही इस ऑप्शन को आप ऑन कर लेंगे तो अगली बार जब भी आप किसी व्यक्ति को कॉल करेंगे तो इस दौरान कोई भी अनाउंसमेंट नहीं होगी और एक बीप की आवाज आएगी जिससे सामने वाला ये नहीं समझ पाएगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं.
ध्यान दें, जब आप इस ऑप्शन को ऑन करेंगे तो इस दौरान आपको एक लंबा सा मैसेज दिखेगा जिसमें ये कहा गया होगा कि कॉल रिकॉर्डिंग के इस ऑप्शन को ऑन करने पर आप लोकल रूल्स को फॉलो करेंगे और यदि आप कॉल रिकॉर्डिंग का गलत इस्तेमाल करते हैं तो इसमें गूगल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. यानी कुछ भी गलत करने पर आपके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा न कि कंपनी के खिलाफ.
यह भी पढ़ें:
भारतीय क्रिकटरों के कलाई में बंधा ये डिवाइस क्या है? डिटेल में समझिए सब कुछ
टॉप हेडलाइंस
