(Source: ECI | ABP NEWS)
Lucknow में लव जिहाद! जियाउल ने जय बनाकर युवती को फंसाया, किया रेप, बनाया धर्म बदलने दबाव
Lucknow News: युवती का अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसने इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए उसकी लगातार शोषण करता रहा.

Lucknow Love Jihad: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर में नाम बदलकर युवती को फंसाने का एक मामला सामने आया है जहां जियाउल नाम के व्यक्ति ने अपना नाम जय बात कर एक युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और उसका शोषण किया. बाद में जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने अपना नाम जियाउल बताते हुए धर्मांतरण का दबाव बनाया.
मामला लखनऊ के निशातगंज के मेट्रो सिटी का है, जहां जियाउल नाम का व्यक्ति एक व्यापारी के घर पर ड्राइवर के तौर पर काम करता था. युवती ने अपने शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात जियाउल हक से हुई थी जिसमें उसने अपना नाम जय बताया था और थोड़ी बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इस दौरान जियाउल ने युवती को मिलने बुलाया और मिलने के दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया.
कन्नौज रेप केस में पीड़िता की बुआ पर बड़ा खुलासा, खुद कबूली ये बात, मची हलचल
युवती ने किया ये दावा
युवती का अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसने इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए उसकी लगातार शोषण करता रहा. युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि यौन उत्पीड़न से तंग आकर जब उसने जय पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने अपना नाम जियाउल बताते हुए कहा कि अगर वह अपना धर्म बदलेगी तभी वह शादी करेगा.
लखनऊ कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर महानगर के मुताबिक जियाउल हक मूल रूप से बाराबंकी के रामनगर का रहने वाला है. इस मामले में युवती की शिकायत के मुताबिक जियाउल पर मुकदमा दर्ज हुआ है. जियाउल पर महानगर थाने में दुराचार, ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज किया गया है जिसके बाद जियाउल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























