यूपी: फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो डालना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार
नायकपुर गांव के रवि यादव (20) हथियारों के साथ अपनी फेसबुक आईडी पर कुछ फोटो डाली थी. इन फोटो में कई हथियार और कारतूस थे. इसकी खबर जब थाना खैरगढ़ पुलिस और अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया.

फिरोजाबाद: फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो डालना एक युवक को महंगा साबित हुआ. हथियारों के शौक ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. मामला थाना खैरगढ़ के नायक पुर गांव का है. नायकपुर गांव के रवि यादव (20) हथियारों के साथ अपनी फेसबुक आईडी पर कुछ फोटो डाली थी. इन फोटो में कई हथियार और कारतूस थे. इसकी खबर जब थाना खैरगढ़ पुलिस और अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया. इतने सारे हथियार और कारतूसों को देखकर पुलिस भी हैरत में थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की.
तफ्तीश में पता चला कि रवि यादव नाम के युवक ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाली है. आरोपी रवि यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो गांव के पूर्व प्रधान पिंकू के यहां सिक्योरिटी में काम करता था. पिंकू ने रवि को तमंचा भी दिया था. रवि ने बताया कि तमंचे और राइफल के अलावा जो फोटो फेसबुक पर अपलोड की है वो किसी दूसरी प्रोफाइल से कॉपी की है. 
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में रवि यादव और पिंकू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रवि से सभी फोटो डिलीट करवा दी है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: पत्रकार पर हमले के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, चौकी प्रभारी सस्पेंड
यूपी: सपा सांसद की शफीकुर्रहमान बर्क का बयान, बोले- नमाज पढ़ने से बचेगा मुल्क
Source: IOCL























