Yogi 2.0 Cabinet Meeting: खत्म हुई योगी के नए कैबिनेट की पहली बैठक, मंत्रियों का कराया गया परिचय, कल सुबह दस बजे फिर होगी बैठक
UP CM Yogi Adityanath Shapath Grahan Live: योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस दौरान केवल एक दूसरे का परिचय किया गया. कल सुबह दस बजे फिर से बैठक होगी.

Background
Yogi Adityanath Shapath Grahan Live: योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. योगी सरकार में फिर से केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरूण का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ. 7 महिलाएं भी मंत्री बनाई जा सकती हैं. युवा चेहरों को तरजीह दी जाएगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद गुरुवार को योगी अदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके साथ ही योगी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. लेकिन उपमुख्यमंत्री को लेकर अभी भी कोई घोषणा नहीं हुई है. नेता चुने जाने के बाद योगी अदित्यनाथ राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके साथ ही उनका एक और कार्यकाल इतिहास में दर्ज हो गया.
राज्यपाल ने योगी को सरकार बनाने का न्योता दिया
केंद्रीय पर्यवेक्षक व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात का ऐलान किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जबकि इसका अनुमोदन सूर्य प्रताप शाही ने किया. इसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद योगी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की. सरकार बनाने का दावा पेश करने पर राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया. राज्यपाल ने उनसे यह भी अनुरोध किया है कि अपने प्रस्तावित मंत्रिमंडल के सहयोगियों को शपथ दिलाने के लिए उनकी सूची भी प्रस्तुत की जाए, ताकि उन्हें भी शपथ दिलाई जा सके.
Yogi 2.0 Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट में हुआ एक-दूसरे का परिचय
Yogi 2.0 Cabinet Meeting: योगी के नए कैबिनेट की पहली बैठक खत्म हो गई है. इस दौरान मंत्रियों को एक-दूसरे का परिचय कराया गया. वहीं कल सुबह फिर से कैबिनेट की बैठक होगी.
Yogi 2.0 Cabinet Meeting: खत्म हुई योगी कैबिनेट की पहली बैठक, कल सुबह दस बजे फिर होगी बैठक
Yogi 2.0 Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक करीब दो घंटे चलने के बाद खत्म हो गई है. इस बैठक में केवल एक दूसरे का परीचय हुआ है. कल सुबह दस बजे फिर कैबिनेट की बैठक होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























