लालजी टंडन की पहली पुण्यतिथि आज, राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने यूं किया याद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. राजनाथ ने कहा कि यूपी में बीजेपी को सत्ता में लाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Lalji Tandon Death Anniversary: पूर्व सांसद और राज्यपाल रहे लालजी टंडन की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर राजधानी के हजरतगंज इलाके में उनकी कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. राजनाथ सिंह और सीएम योगी के हाथों लालजी टंडन की प्रतिमा का अनावरण हुआ. बीजेपी नेताओं ने इस मौके पर लालजी टंडन को याद किया. वहीं, उनके बेटे और मंत्री आशुतोष टंडन ने इसके लिए लखनऊ की मेयर का धन्यवाद किया.
चलता फिरता इतिहास थे लालजी टंडन- योगी
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि लालजी टंडन लखनऊ का चलता फिरता इतिहास थे. उन्हें लोग बाबूजी के नाम से पुकारते थे. वह लखनऊ की एक पूरी लाइब्रेरी थे.
राजनाथ सिंह ने यूं किया याद
वहीं, राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सत्ता के गलियारे में लाने में लालजी टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि वह केवल लखनऊ तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि पूरे प्रदेश से लोग अपनी समस्या लेकर लालजी टंडन के पास आते थे और वो उसका समाधान कर देते थे.
स्वर्गीय लालजी टंडन जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के अनावरण समारोह में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/bbUnOUCPoh
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 21, 2021
बता दें कि आज ही के दिन बीते साल लालजी टंडन का निधन हुआ था. वह लंबे समय तक लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती रहे. दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को लखनऊ में लालजी टंडन ने ही संभाला था. अटल जी के राजनीति से संन्यास का एलान के बाद लालजी टंडन को लखनऊ सीट से चुनाव लड़ाया गया था. लालजी 2009 में लखनऊ सीट से सांसद चुने गए थे. बाद में उनकी जगह राजनाथ सिंह लखनऊ की सीट से चुनाव लड़े. राजनाथ सिंह पहले गृह मंत्री और फिर रक्षा मंत्री बने बनाए गए.
ये भी पढ़ें:
यूपी चुनाव में नेतृत्व के लिए तैयार हैं ये युवा और नए चेहरे, बड़ी पार्टियों को टक्कर देने की तैयारी
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर सस्पेंस बरकरार, करना होगा और इंतजार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























