गाजियाबाद: सूटकेस में मिला महिला का शव, नाक से बह रहा था खून, इलाके में हड़कंप
Ghaziabad News: लोनी बॉर्डर क्षेत्र में बेहटा नहर रोड पर एक सूटकेस मिला है. सूटकेस चादर और साड़ी से बंधा हुआ था. सूटकेस में करीब 25 वर्ष के महिला का शव था. महिला ने सूट सलवार पहना हुआ था.

UP News: गाजियाबाद में आज उस समय सनसनी फ़ैल गयी, जब यहां के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में नहर की पटरी के किनारे एक सूटकेस में एक महिला का शव मिला. महिला के शव की नाक से खून निकल रहा था. महिला के शरीर पर और कहीं चोट के निशान नहीं है. महिला के कपड़े भी सही सलामत है,फ़िलहाल महिला की अभी पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में बेहटा नहर रोड पर एक सूटकेस मिला है. सूटकेस चादर और साड़ी से बंधा हुआ था. अज्ञात सूटकेस मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला तो हर कोई हैरान रह गया. सूटकेस में करीब 25 वर्ष के महिला का शव था. महिला ने सूट सलवार पहना हुआ था. महिला के नाक से खून निकल रहा था. हालांकि पुलिस ने फोन पर बताया कि कहीं और चोट के निशान महिला के शरीर पर नहीं है. पुलिस महिला के शिनाख्त की कोशिश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक महिला शादी-शुदा है क्यूंकि उसकी मांग और पैरों में बिछिया थे. पुलिस ने सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं. साथ ही आसपास के थानों में अलर्ट भेजा है जहां कहीं भी महिला की गुमशुदगी दर्ज है. शव देखने से भी ज्यादा पुराना नहीं लग रहा है.मुंह और नाक से खून निकलने से साफ़ जाहिर है उसके साथ मारपीट हुई है. फ़िलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है.
लोनी बन चुका है शव डंपिंग जोन
दरअसल दिल्ली-यूपी का बॉर्डर होने के चलते गाजियाबाद के इस इलाके में कई बार पहले भी ऐसा हुआ है कि दिल्ली से लाकर शव यहां डंप किए गए हैं. लेकिन बावजूद इसके अभी ये सब यहां बंद नहीं हुआ है. बॉर्डर के चलते पुलिस की चुनौती बढ़ जाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















