Weather Tomorrow In UP: यूपी के इन इलाकों में बारिश के आसार, गरज सकते हैं बादल, जानें- अपने जिले का हाल
UP Rain: उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी सहित अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 25 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 25 सिंतरबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, वाराणसी, सिद्धार्थनगर समेत कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों के लिए कहा है कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. यहां का अधिकतम तामपान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने 26 और 27 सितंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जाहिर की है.
गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
मौसम ने 25 सितंबर को प्रदेश के दोनों मौसम संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना जताई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बिजली गिरने की सम्भावना जताई है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कोई चेतावनी नहीं है. इसे देखते हुए 26 एवं 27 सितबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है.
26 एवं 27 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ अनेक स्थानों पर बौछारें पड़ने की सम्भावना जताई है. 27 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा की भी सम्भावना है. लखनऊ और आस पास के इलाकों में 25 सितंबर को सुबह के साढ़े आठ बजे तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आपको बता दें कि, इस बार बारिश ने यूपी में कई जगहों पर भारी तबाही मचा दी थी. नदियों का पानी का रिहायशी इलाकों में भर गया था. प्रदेश में बारिश और बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौते भी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: UP: 7 साल 6 महीने की योगी सरकार में कितने एनकाउंटर? 17 पुलिसकर्मी शहीद, 27,117 आरोपी गिरफ्तार