'सदस्यता समाप्त करा दूंगा...अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दीजिए' यूपी विधानसभा में भड़के स्पीकर, Video Viral
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. बात यहां तक पहुंच गई कि समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को स्पीकर सतीश महाना के कहने पर मार्शल टांग कर ले गए.

UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में तीसरे दिन बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को स्पीकर सतीश महाना के कहने पर मार्शल टांग कर ले गए. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, विधानसभा में दोपहर 1 बजे के बाद अतुल प्रधान प्रदेश में स्वास्थ्य, अस्पताल और दवाइयों के मुद्दे पर नियम 56 के तहत बोल रहे थे. उनके बोलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जवाब देने के लिए उठे.
इसी दौरान विपक्ष की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई. नारों के बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना उठ खड़े हुए और आसन से कहा कि यह असंसदीय है. इसमें हस्तक्षेप किया जाए.
इस पर स्पीकर ने विपक्ष ने कहा कि इस तरह की भाषा प्रयोग नहीं किया जाएगा. इसे लिखा नहीं जाएगा. इसके बाद भी विपक्ष की नारेबाजी जारी रही. फिर स्पीकर ने कहा कि अतुल प्रधान मैं आपको बाहर निकाल दूंगा. आप सबसे पहले हंगामा करते हैं. मैं अतुल प्रधान को इंगित करता हूं इनको बाहर निकाल दीजिए. इनको पूरे सत्र के लिए बाहर निकाला जाएगा.
सदन में रौद्र रूप दिखाते हुए स्पीकर ने कहा कि अगर आप इस तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे तो आपको दूसरी ओर से सुनना पड़ेगा. मैं पहले कह चुका हूं कि अगर मंत्री कोई गलत जानकारी देते हैं तो उसको कार्यवाही से निकला जाएगा. अगर आप इस भाषा को प्रयोग करेंगे तो रोज इसे सुनने के लिए तैयार रहना पडेगा.मैं आपको प्रिविलेज को अंतर्गत... मैं आपकी सदस्यता खत्म करादूंगा.. क्या बात करते हैं... अतुल प्रधान को उठा कर बाहर फेंक दीजिए. श्रीमान्, अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए बाहर निकाले जाते हैं.
अतुल प्रधान को निष्कासित किए जाने के बाद संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि यह भाषा स्वीकार्य नहीं है मान्यवर. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित कर दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















