Video: हरिद्वार में तेज रफ्तार कार का कहर, सब्जी विक्रेता को उड़ाया, कई वाहनों को मारी टक्कर, वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तराखण्ड के हरिद्वार में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे एक विक्रेता को टक्कर मार दी. हादसे में विक्रेता घायल होकर अस्पताल में भर्ती है. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड के हरिद्वार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे एक विक्रेता को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार का नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना मुख्य बाजार इलाके की है. सब्जी विक्रेता अपनी रेहड़ी लगाकर ग्राहकों को सामान दे रहा था. तभी अचानक तेज स्पीड में आई एक कार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे रेहड़ी में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि विक्रेता सड़क पर जा गिरा और आसपास भगदड़ मच गई. लोग तुरंत घायल को उठाकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे.
View this post on Instagram
डॉक्टरों के मुताबिक, विक्रेता के सिर और पैरों में चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उस जगह पर आए दिन गाड़ियां तेज रफ्तार में गुजरती हैं, जबकि सड़क के किनारे रोजाना सब्जी और फल बेचने वाले दर्जनों लोग बैठते हैं. ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल कार चालक मौके से फरार हो गया था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
घटना के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बाजार के पास स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















