Watch: रामपुर में मोटर मैकेनिक की दुकान पर पहुंचीं प्रियंका गांधी, समझाया पार्टी का घोषणापत्र
UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रामपुर में अलग अंदाज दिखाई दिया. जहां वो एक मोटर मैकेनिक को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र समझाती हुई दिखाई दीं.

UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज रामपुर में रोड शो किया और अपनी पार्टी के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया. इस दौरान प्रियंका गांधी रामपुर (Rampur) के एक मोटर मैकेनिक की दुकान में चली गईं और दुकानदार से बैठकर बात करने लगीं. मोटर मैकेनिक से बात करते हुए प्रियंका ने उसे अपनी पार्टी का घोषणा पत्र समझाया और उनके हाथों में इसे देते हुए कहा कि अगर ये पसंद आए तो हमें वोट दीजिएगा.
प्रियंका गांधी का दिखा अलग अंदाज
रामपुर में प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी का ये अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है. डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान वो यहां पर एक मोटर मैकेनिक की दुकान में चली गईं, जिसके बाद उस दुकानदार के साथ बैठकर उन्होंने अपनी पार्टी का घोषणा पत्र समझाया, जिसमें एक तरफ साल का कैलेंडर भी छपा हुआ था. प्रियंका ने बेहद हल्के अंदाज में अपने घोषणापत्र का कार्ड दिखाते हुए कहा कि "एक तरफ इसमें कैलेंडर है और दूसरी तरफ हमारा मैनिफेस्टो है. प्रियंका ने कहा कि इसमें वो बातें हैं जो हम कर रहे हैं. इसमें लिखा है कि किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा."
मोटर मैकेनिक को समझाया घोषणा पत्र
प्रियंका ने मैकेनिक से बात करते हुए पूछा कि "आपने कहा था कोरोना में आपका काम एकदम ठप हो गया था तो इसमें हमने लिखा है कि बिजली का बिल हाफ हो जाएगा और कोरोना में जो बकाया था बिजली का उसे साफ कर दिया जाएगा." उन्होंने कहा कि "इसमें कई ऐसी घोषणाएं है जिन्हें पढ़ लीजिए, समझ लीजिए अच्छी लगे तो हमें वोट दीजिएगा." इससे पहले प्रियंका गांधी रोड शो करते हुए दिखाई दीं थी. उन्होंने ओपन रूफ कार में बैठकर रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ काफी बड़ी संख्या में समर्थक नजर आए. प्रियंका ने यहां पर सभी मतदाताओं से अपील की कि रोजी, रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर वोट करें
कभी ट्रैक्टर तो कभी मोटर मैकेनिक
कांग्रेस यूपी में 30 साल बाद पहली बार सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. प्रियंका गांधी इसके लिए काफी समय से यूपी में मेहनत कर रही है और अपनी जमीन को बनाने की कोशिश कर रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. इससे पहले वो नोएडा में जमीन पर बैठकर एक दिव्यांग की समस्याएं सुनती दिखी थीं, वहीं पिछले दिनों ट्रैक्टर पर चढ़कर भी एक युवक को समझाती दिखीं थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















