एक्सप्लोरर
Varanasi News: सीएम योगी ने वाराणसी को दी नए साल की सौगात, काशी में खुलेंगी 3 पर्यटक पुलिस चौकी, जानें- योजना
Varanasi News: वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनने के बाद पर्यटकों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी देखी गई है. जिसे देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है.

वाराणसी में नमो घाट की तस्वीर
Source : PTI
Varanasi News: भगवान विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए योगी सरकार नए साल में तीन नई पर्यटक पुलिस चौकी खोलने जा रही है. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए योगी सरकार ने ये फैसला किया है. काशी आने के बाद पर्यटक भयमुक्त होकर घूम सके और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी में तीन नए पर्यटक पुलिस चौकी खोलने जा रही है. नए साल पर सौगात के रूप में अस्सी घाट, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर में पुलिस चौकी खोलने की योजना है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद और नई काशी को देखने के लिए वाराणसी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. काशी आने वाला पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही घाटों का रुख जरूर करते हैं. सैलानी गंगा में आस्था की डुबकी, सुबह-ए-बनारस, गंगा आरती और नौका विहार का आनंद लेते हैं. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन ने बताया कि गंगा के घाटों के दोनों छोर, नमो घाट और अस्सी घाट पर सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटक पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी.
पर्यटकों की संख्या देखते हुए फैसला
दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद मंदिर प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटित होने के बाद यहां भक्तों और सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि वाराणसी-गाज़ीपुर रोड पर स्थित स्वर्वेद मंदिर में पर्यटकों और भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां भी पर्यटक पुलिस चौकी खोली जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनों पर्यटक पुलिस चौकी में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहगी.
आपको बता दें कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है. जिसे देखते हुए योगी सरकार लगातार यहां पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कदम उठा रही है. पुलिस चौकी बनने के बाद पर्यटक यहां अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























