वाराणसी नगर निगम तीन महीने में मिला रिकॉर्ड किराया, जमा हुए एक करोड़ से अधिक रुपये
Varanasi News: वर्ष 2025-26 के अप्रैल से लेकर जून माह तक वाराणसी नगर निगम को दुकानों की तरफ से जो किराया प्राप्त हुआ है. वह रिकॉर्ड माना जा रहा है. तीन माह में किराये की वसूली 1.07 करोड़ रुपये हुई है.

UP News: वाराणसी नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले दुकानदारों को अब ऑनलाइन व्यवस्था के तहत किराया जमा करने की सुविधा मिल रही है. इसी बीच एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसके अनुसार बीते तीन माह में वाराणसी नगर निगम को दुकानों की तरफ से रिकॉर्ड स्तर पर किराया प्राप्त हुआ है. क्यूआर कोड के माध्यम से सभी दुकानदार प्रति माह अपने दुकानों का किराया नगर निगम को जमा कर रहे हैं.
वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2025-26 के अप्रैल से लेकर जून माह तक वाराणसी नगर निगम को दुकानों की तरफ से जो किराया प्राप्त हुआ है. वह रिकॉर्ड माना जा रहा है. तीन माह में किराये की वसूली 1.07 करोड़ रुपए हुई है. जबकि अगर पिछले वर्ष में इन्हीं तीन महीनो की बात कर ली जाए तो किराया प्राप्त होने की कुल राशि 15.42 लाख रुपए थी.
1734 दुकानों में लगा QR कोड
वाराणसी नगर निगम द्वारा वर्ष 2024 में सभी 1734 दुकानों पर किराया जमा करने के लिए QR कोड लगाया गया था, जिसकी मदद से दुकानदार घर बैठे प्रति माह अपना किराया वाराणसी नगर निगम कों जमा कर सकते है. वहीं आंकड़ों की बात कर ली जाए तो 2024 - 25 में पूरे 12 महीना को मिला दिया जाए तो 2.71 करोड़ रूपया दुकानदारों की तरफ से किराया जमा किया गया था. जबकि इस वर्ष 2025 - 26 में सिर्फ तीन माह में ही 1.07 करोड रुपए किराया जमा किया जा चुका है.
शहरवासियों को मिल रही सहूलियत
नगर निगम शहरवासियों को सहूलियत के लिए सभी कदम उठा रहा है. अधिकारियों ने बताया इससे न सिर्फ नगर निगम का समय बचा, बल्कि दुकानदारों की सहूलियत भी रही, नहे नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े. इसी तरह से और भी प्रयोग किए जाएंगे.अब तक नगर निगम कर्मचारियों को किराया वसूलने के लिए जाना पड़ता था, साथ ही कई बार भ्रष्टाचार की भी शिकायतें मिलती थीं.
Source: IOCL