रामनवमी के अवसर पर वाराणसी नगर निगम ने ले लिया बड़ा फैसला, पूरी तरह से बंद रहेंगी यह दुकान
Varanasi News: चैत्र नवरात्र शुरू होने से पहले ही वाराणसी नगर निगम की तरफ से नवरात्र के पूरे अवधि तक नगर निगम सीमा क्षेत्र के दुकानों को बंद रखने संबंधित आदेश दिए गए थे.

UP News: आज देश में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है और वाराणसी में भी रामनवमी की धूम देखी जा रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर, दुर्गाकुंड सहित अलग-अलग धार्मिक स्थलों के अलावा वाराणसी के जगह-जगह से शोभायात्रा निकालने की तैयारी है. इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम ने भी एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है.
रामनवमी के अवसर पर वाराणसी नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी मीट मांस की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. वाराणसी नगर निगम की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी पर्व पर नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी मीट मांस की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का दिशा निर्देश दिया गया है.
ऐसे में इस आदेश के बाद रामनवमी पर्व पर जो भी मीट मांस की दुकान खुली रहेगी उस दुकानदार पर कार्रवाई होना भी तय माना जा रहा है. हालांकि इससे पहले भी मीट-मांस की दुकानों को बंद रखनें से संबंधित अलग-अलग दिशा निर्देश जारी किए गए थे लेकिन रामनवमी के अवसर पर लिए गए इस निर्णय को सख्ती से पालन कराने को कहा गया है.
पूरे नवरात्र के लिए था आदेश
इससे पूर्व चैत्र नवरात्र शुरू होने से पहले ही वाराणसी नगर निगम की तरफ से नवरात्र के पूरे अवधि तक नगर निगम सीमा क्षेत्र के दुकानों को बंद रखने संबंधित आदेश दिए गए थे. हालांकि इस दौरान कुछ दुकानों के खुले होने की भी बात कही जा रही थी. फिलहाल रामनवमी के पर्व पर किसी भी मीट मांस की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है.
वक्फ संशोधन बिल पर RLD में घमासान? अब जयंत चौधरी के करीबी नेता ने किया बड़ा दावा
Source: IOCL





















