काशी विश्वनाथ में महादेव का गुलाब जल और 11 लीटर ठंडई से हुआ जलाभिषेक, सामने आई तस्वीर
Kashi vishwanath Jalabhishek: वाराणसी में काशी विश्वनाथ का प्रमुख तिथि पर 11 लीटर ठंडई और गुलाब जल चढ़ाकर जलाभिषेक किया गया है. इस दौरान भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा.

Kashi vishwanath Jalabhishek: काशी में भगवान विश्वनाथ का दैनिक पूजन के साथ-साथ प्रमुख तिथियों और आयोजन पर भी विशेष श्रृंगार पूजन किया जाता है. इसी क्रम में 11 जून को जहां एक तरफ भगवान जगन्नाथ का स्नान पूजन करके एक पावन यात्रा का शुभारंभ किया गया, वहीं इसी दिन भगवान विश्वनाथ का माला फल फूल के साथ-साथ 11 लीटर ठंडई से अभिषेक भी किया गया.
इससे पहले गुलाब जल से भी भगवान विश्वनाथ का अभिषेक किया गया था. इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही अर्चकों की तरफ से संपूर्ण विश्व की मंगलकामना के लिए भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना भी की गई.
भगवान विश्वनाथ की आरती और श्रंगार के बाद चढ़ाई गई ठंडाई
काशी महात्मय में इस बात का उल्लेख है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान विश्वनाथ के ज्योतिर्लिंग स्वरूप में शंकर जी, मां भवानी के साथ-साथ लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु भी विराजमान हैं. दैनिक रूप से भगवान विश्वनाथ का आरती श्रृंगार और पूजन किया जाता है.
इसी क्रम में 11 जून को जगन्नाथ जी का स्नान पूजन किया गया था. और इसी खास अवसर पर भगवान विश्वनाथ का भी कमल की माला, आम फल और 11 लीटर की ठंडाई से विधि विधान के अनुसार अभिषेक भी किया गया. इस दौरान संपूर्ण विश्व की मंगलकामना और सबके उन्नति के लिए भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना भी की गई है.
चिलचिलाती धूप में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम
इस समय पूरे यूपी समेत पूर्वांचल और वाराणसी भी प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है. इसी बीच वाराणसी में तापमान 42 डिग्री के ऊपर बताया जा रहा है. इस दौरान भी वाराणसी के प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है.
सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया था लगातार भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. विशेष तौर पर सुबह और शाम के समय में श्रद्धालुओं काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. भीषण गर्मी की परवाह किए बिना ही श्रद्धालु बड़ी तदाद में पहुंच रहे हैं.
Source: IOCL























