उत्तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ समेत अन्य धामों में बारिश और हिमपात, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का असर दिखाई दिया. कई स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि और गर्जन के साथ बारिश हुई.

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है. प्रदेशभर में बादलों का डेरा छाया हुआ है और खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई है. गुरुवार को केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया. जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम में हल्की वर्षा की सूचना मिली है. इसके अलावा हेमकुंड साहिब और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है, जिससे वहां का तापमान और अधिक गिर गया है.
पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का असर दिखाई दिया. कई स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि और गर्जन के साथ बारिश हुई. देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर सहित कई मैदानी क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे और तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. हल्की हवाओं और बादलों के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन में इजाफा हुआ.
कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेशभर में मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी. शुक्रवार को भी उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आंशिक से लेकर घने बादल छाए रह सकते हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा, जबकि मैदानी इलाकों में गर्जना, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी तरह का बना रह सकता है. इस दौरान कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ की भी चेतावनी दी गई है. आम जनता और विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. गुरुवार को पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जैसे जिलों में हल्की वर्षा और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। वहीं, कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और रात के समय वर्षा के आसार बने रहे.
लोगों से सावधान रहने की अपील
मौसम के इस बदलाव से पर्वतीय क्षेत्रों में पुनः सर्दी की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति फसलों और पर्यटकों दोनों के लिए प्रभावित कर सकती है. जहां एक ओर बर्फबारी व बारिश से पर्यटक आकर्षित होते हैं, वहीं दूसरी ओर अचानक मौसम बिगड़ने से यात्रा में बाधा भी उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है. पर्वतीय मार्गों पर विशेष निगरानी बनाए रखने को कहा गया है. लोगों से अपील की है कि वो मौसम को देखते हुए यात्रा की योजना बनाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























