उत्तराखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून सहित इन शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आज (15 जुलाई 2025) को फिर तेज बारिश होने को संभावना है. वहीं अन्य जिलों के लिए भी उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, इसको लेकर सभी विभाग अलर्ट मोड पर है.

देवभूमि उत्तराखंड में मानसून सीजन में प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. वहीं मौसम विभाग ने आज (15 जुलाई 2025) को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अंदेशा जताई है. साथ ही बरिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के सभी जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. देहरादून व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है.
गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
राज्य के शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. तेज झोंकेदार हवाएं कई इलाकों में (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश कई क्षेत्रों में होने की संभावना है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 33°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है.
बारिश ने मचा रखी है तबाही
बता दें कि प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है, फिलहाल लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. बारिश के समय अपनी यात्रा रोकने के लिए भी बोला गया है, अगर जरूरी न हो तो इस दौरान यात्रा से बचने और सुरक्षित जगह रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में गंगा और यमुना ने किया बड़े हनुमान जी का अभिषेक, सामने आई पहली तस्वीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















