एक्सप्लोरर
Kedarnath Yatra: केदारनाथ धाम में हफ्ते भर से रुक-रुककर हो रही है बर्फबारी, यात्रा की तैयारियों में आई बाधा
Kedarnath Yatra: बाबा केदारनाथ धाम में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से यात्रा की तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है. 6 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू हो रही है.

केदारनाथ धाम
Kedarnath Dham Yatra: उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा 6 मई से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए तेजी से तैयारियां की जा रही है. इस बीच मौसम के मिजाज ने इन तैयारियों में खलल डालना शुरू कर दिया है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है. पिछले एक सप्ताह से यहां पर रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से यात्रा की तैयारियां करने की दिक्कतें आ रही है.
केदारनाथ में हो रही है बर्फबारी
उत्तरखंड में जहां एक ओर निचले क्षेत्रों के जंगल भयंकर आग की चपेट में हैं तो वहीं दूसरी तरफ विश्व विख्यात बाबा केदारनाथ धाम में इन दिनों बर्फबारी हो रही है. धाम में पिछले 6-7 दिनों से लगातार रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से यहां पर ठंड भी काफी बढ़ गई है और आगामी 6 मई से शुरू होने वाली यात्रा की तैयारियां जल्दी करने में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं.
केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में बाधा
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा आम भक्तों के लिये शुरू होने में अब बहुत कम समय ही रह गया है. ऐसे में यात्रा की तैयारियों में और तेजी से काम किया जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से मौसम ने करवट बदली है उससे इन तैयारियों में व्यवधान आना शुरू हो गया है. इसके अलावा धाम में चल रही द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी बर्फबारी की वजह से बाधित हो रहे हैं. केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए प्रशासन की टीमे पहुंच चुकी हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि अप्रैल महीने में हो रही है बर्फबारी ज्यादा देर जम नहीं रही और बर्फ गिरने के बाद ही ये पिघल भी रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























