Uttarakhand News: उत्तराखंड में अतिक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार करने जा रही है यह काम, सीएम धामी ने दी जानकारी
Uttarakhand News: उत्तराखंड में नदी और बरसाती नालों के आसपास अतिक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ एक अहम कदम उठाया जा रहा है जिसकी जानकारी खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी है.

उत्तराखंड में अतिक्रमण रोकने के लिए और नदी और बरसाती नालों के आसपास होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए राज्य सरकार एक ऐप बनाने जा रही है इस ऐप के माध्यम से उन तमाम जगहों की फोटो और वीडियो अपलोड हो सकेंगे. जहां पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा होगा.
इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से हम उन तमाम अतिक्रमण कार्यों को उखाड़ फेंकेंगे जो ऐसी जगह पर अतिक्रमण करते हैं जहां पर नदियां हैं बरसाती नाले हैं ऐसे लोगों के खिलाफ यह ऐप काफी प्रभावी साबित होगा.
सीएम धामी ने सख्ती से दिए निर्देश
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब नदी और बरसाती नालों के पास अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उसकी जिम्मेदारी पटवारी से लेकर तहसीलदार और एसडीएम तक की होगी उनके समय में अगर किसी भी नदी या बरसाती नाली के पास अतिक्रमण होता है तो उसकी सीधी तौर पर जिम्मेदारी इन सभी अधिकारियों की होगी.
वहीं उन्होंने सख्ती से कहा अगर ऐसा नहीं है कि यह अधिकारी एक जगह से दूसरी जगह तबादला हो जाते हैं तो अपनी जिम्मेदारी से बच गए हैं उनकी जिम्मेदारी अतिक्रमण के समय होगी और उनके खिलाफ कार्यवाही होगी.
धराली आपदा के बाद प्रदेश सरकार सख्त
बता दे कि उत्तराखंड के धारली में आई आपदा के बाद से राज्य सरकार बेहद सख्त दिखाई दे रही है. वहीं बरसाती नालों के पास और नदियों के पास होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ने जा रही है.
इसी क्रम में राज्य सरकार एक ऐप बनाने जा रही है इस ऐप के माध्यम से ऐसे अतिक्रमांक कार्यों पर कार्रवाई होगी जो नदी और बरसाती नालों के पास अतिक्रमण करते हैं या फिर अवैध रूप से बस्तियां बसा लेते हैं. इस एप के जरिए अतिक्रमण पर काबू पाना ही सरकार का काम रहेगा. इसके लिए अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.
Source: IOCL























