उत्तराखंड: ट्रैकिंग को बढ़ावा देने के लिए PM मोदी करेंगे दो नए ट्रैक रूट का उद्घाटन
Uttarakhand News: उत्तराखंड में ट्रैकिंग गतिवधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में दो ट्रैकिंग रूट जादुंग जनकताल और नीला पानी- मलिन लॉ का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. ये राज्य में रोजगार को बढ़ावा देगी.

Uttarkashi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राज्य के दो महत्वपूर्ण ट्रैकिंग रूट जादुंग-जनकताल और नीला पानी-मलिंग लॉ का उद्घाटन करेंगे. ये ट्रैकिंग रूट उत्तरकाशी जिले के इनर लाइन क्षेत्र में स्थित हैं और देशभर के ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए एक नई रोमांचक मंजिल बनने जा रहा है.
जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इन ट्रैकिंग रूटों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. खास बात यह है कि इन रूटों पर पहली बार नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दल भेजे जाएंगे. ये दल ट्रैकिंग मार्गों की सुरक्षा और वहां की स्थितियों का अध्ययन करेंगे. इसके बाद इन रूटों को आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. पर्यटकों को इन रोमांचक ट्रैकिंग रूटों का आनंद लेने का अवसर मध्य मई से मध्य अक्टूबर तक मिलेगा. इन महीनों में मौसम ट्रैकिंग के लिए अनुकूल रहता है और हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर होती है.
ट्रैकर्स के लिए दोनों ट्रैक का अपना महत्व
उत्तरकाशी जिले में स्थित जादुंग-जनकताल ट्रैक 11 किलोमीटर लंबा है और समुद्र तल से 5400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह ट्रैक जादुंग से शुरू होकर नीले पानी की शांत झील जनकताल तक जाता है. यह ट्रैकिंग मार्ग अपेक्षाकृत सरल है और शुरुआती ट्रैकर्स के लिए भी उपयुक्त माना जा रहा है.
दूसरा ट्रैक, नीला पानी से मलिंग लॉ तक, 25 किलोमीटर लंबा है और अपेक्षाकृत कठिन माना जाता है. यह मार्ग मलिंग दर्रे तक जाता है, जो उत्तराखंड को चीन से जोड़ता है. इस ट्रैक का ऐतिहासिक और रणनीतिक महत्व भी है. ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक अनुभव साबित होगा.
दोनों ट्रैकिंग मार्गों के खुलने से राज्य के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इन दोनों ट्रैकिंग मार्गों के खुलने से उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी. विशेष रूप से उत्तरकाशी जिले में ट्रैकिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय रोजगार में भी वृद्धि होगी. राज्य सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन मार्गों को विकसित करने की दिशा में काम कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शीतकालीन यात्रा के दौरान इन दो नए ट्रैक रूटों के उद्घाटन से उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को और अधिक बल मिलेगा. ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है कि वे हिमालय की गोद में नई ऊंचाइयों को छूने का अनुभव प्राप्त कर सकें.
यह भी पढ़ें- 18 फरवरी से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र, तैयारियों में जुटी सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















