उत्तराखंड पंचायत चुनाव: उधम सिंह नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी, आज होगा 4551 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला
Uttarakhand Panchayat Election 2025 Results: उधम सिंह नगर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यहां काउंटिंग हो रही है. पूरे इलाके पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज 31 जुलाई को नतीजे आएंगे. सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो गई है. उधम सिंह नगर जिला प्रशासन की ओर से भी काउंटिंग को लेकर पूरी तैयारी की गई है. जिले के सात विकासखंड के लिए सात स्थानों पर मतगणना स्थल बनाया गए हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यहां काउंटिंग हो रही है. पूरे इलाके पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. चारों तरफ पुलिस की भारी फोर्स तैनात है. उधम सिंह नगर जिले की खटीमा सितारगंज गदरपुर और बाजपुर विकासखंड में प्रथम चरण में वह मतदान में 81.27 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण में रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर विकासखंड में 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ है.
पंचायत चुनाव के आज आएंगे नतीजे
उधम सिंह नगर जिले की ग्राम पंचायत सदस्य 1723 पद, ग्राम प्रधान 362 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य 267 पद और जिला पंचायत सदस्य 35 पदों के लिए 4551 प्रत्याशी मैदान में हैं. नौ राउंड बाद पता चल जाएगा. जिले में 2387 पदों के लिए 4551 मैदान में हैं.
ग्राम पंचायत सदस्य
- जिले में ग्राम पंचायत सदस्य 3887 पद
- ग्राम पंचायत सदस्य 2164 पदों पर निर्विरोध हुआ है निर्वाचन
- ग्राम पंचायत सदस्य 1723 पदों के लिए 1714 प्रत्याशी मैदान में हैं
उधम सिंह नगर में ग्राम प्रधान
- जिले में ग्राम प्रधान के 373 पद है.
- 11 ग्राम प्रधानों का निर्विरोध हुआ है निर्वाचन
- ग्राम प्रधान पद के लिए 362 पदों के लिए 1489 प्रत्याशी मैदान में हैं
क्षेत्र पंचायत सदस्य
- जिले में क्षेत्र सदस्य के 273 पद हैं
- 06 सीटों निर्विरोध निर्वाचित हो गया है
- 267 पदों के लिए 1160 प्रत्याशी अब भी मैदान में हैं
जिला पंचायत सदस्य
- जिले में जिला पंचायत सदस्य की 35 सीटें हैं
- इन 35 सीटों पर 188 प्रत्याशी मैदान में हैं
इन स्थानों पर हो रही है काउंटिंग
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, सितारगंज, खटीमा विकासखंड की मतगणना के लिए खटीमा, सितारगंज, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर और जसपुर में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जसपुर में मतगणना के लिए 26 टेबल, काशीपुर में 34 टेबल, बाजपुर में 35 टेबल, गदरपुर में 34 टेबल, रुद्रपुर में 26 टेबल, सितारगंज में 40 टेबल और खटीमा में 30 टेबल को लगाया गया है.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम
इन सातों मतगणना केंद्र और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गणना की जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत 11 गैजेटेड ऑफिसर, 32 इंस्पेक्टर, 269 दारोगा, 350 हेड कांस्टेबल, 990 कांस्टेबल, 54 फायरमैन, पीएसी की दो कंपनी, फॉरेस्ट विभाग के 40 कर्मचारी, आबकारी विभाग के 25 कर्मचारी, 410 होमगार्ड और 300 पीआरडी जवान की तैनाती की गई.
इनपुट- वेद प्रकाश यादव
वाराणसी में 2 घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करीब 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























