हेली सेवा पर रोक के बावजूद केदारनाथ धाम पहुंचा BKTC अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर, UCAADA ने लिया एक्शन
Uttarakhand News: सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई के दिन बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी कुछ उद्योगपतियों के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी.

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक के बावजूद बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले के सामने आने के बाद लगातार सोशल मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म है. अब इस मामले मैं UCAADA के सीईओ आशीष चौहान का बयान सामने आया है.
UCAADA के सीईओ आशीष चौहान ने एबीपी से फोन के माध्यम से बात करते हुए बताया है कि, मौसम खराब होने के बावजूद हेलीकॉप्टर उड़ाया गया जो कि नियम कानून के खिलाफ है. इसलिए हमने हेली कंपनी को नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि, पायलेट को बताया गया था कि मौसम खराब है फिर भी उसने हेलीकॉप्टर उड़ाया और वो उसे केदारनाथ ले गया जो कि नियमों का उल्लंघन है,
बीकेटीसी अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे केदारनाथ
बता दें कि 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के दिन बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी कुछ उद्योगपतियों के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी. जबकि हाल ही में हुई दुर्घटनाओं के बाद वहां हेलीकॉप्टर सेवाएं रोक दी गई थी. अब मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCAADA) ने जिस कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंच था, हेरिटेज एविएशन कंपनी को नोटिस भेजा गया है.
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कुछ बोलने से किया इनकार
बता दें कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर 24 घंटे तक केदारनाथ में ही रुका रहा, बीकेटीसी के अध्यक्ष द्विवेदी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीरें जारी कर केदारनाथ जाने की जानकारी साझा की थी. वहीं इस विषय पर बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से एबीपी लाइव ने बात की, किन्तु उन्होंने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. यहां एक बात साफ कर दें कि केदारनाथ में हेली सेवा पर कोई रोक नहीं हैं लेकिन खराब मौसम ओर मानसून की वजह से उड़ाने नहीं भरी जा रही है. फिलहाल इस मामले में UCAADA ने हेली कंपनी को नोटिस जारी किया है.
आज से दो दिन तक वाराणसी में रहेंगे CM योगी, धार्मिक स्थलों और कांवड़ियों की व्यवस्था परखेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















