केदारघाटी में आफत की बारिश ने मचाई तबाही, केदारनाथ हाईवे बंद और कई इलाकों में मची अफरा-तफरी
Uttarakhand Weather Update: बारिश के कारण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसबाड़ा क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आ गया. पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने से राजमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया.

Kedarghati Rain: केदारघाटी में आज गुरुवार (10 अप्रैल) को दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी. तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के कारण कई इलाकों में नालियां चोक हो गईं, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में गदेरे उफान पर आ गए. कुसुमगाड़-भीरी गदेरा में आए उफान से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर जान बचाई.
बारिश के कारण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसबाड़ा क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आ गया. पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने से राजमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. हाईवे बंद होने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे एनएच विभाग की टीमों ने मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से राहत कार्यों में बाधा आ रही है.
तेज बारिश का असर रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में भी देखने को मिला. यहां बारिश के कारण नालियों का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर आ गया. कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई. निचले इलाकों में नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने नगरपालिका से जल निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारने की मांग की है.
कई लोगों ने भागकर जान बचाई
कुसुमगाड़-भीरी गदेरा के उफान पर आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने बताया कि गदेरा अचानक तेज आवाज के साथ उफान पर आया, जिससे लोग घबरा गए. कई लोगों ने भागकर जान बचाई. कुछ स्थानों पर लोगों के चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दीं. गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
जिला आपदा प्रबंधन संभावित खतरों से निपटने के लिए है तैयार
प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और संवेदनशील इलाकों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को भी संभावित खतरों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन और आम जनमानस दोनों ही सतर्क हो गए हैं.
आफत की बारिश से जनजीवन को काफी नुकसान
इस आफत की बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी, वहीं जनजीवन को काफी नुकसान भी पहुंचाया. केदारघाटी सहित जिले के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव की समस्या ने स्थानीय प्रशासन की चुनौतियां बढ़ा दी हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्यों को तेज किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य की जा सके.
आतंकी तहव्वुर राणा के भारत आने पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोलीं सपा सांसद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























