Uttarakhand News: उत्तराखंड में 48 घंटों से ज्यादा समय तक फंसे दो लोगों को आईटीबीपी ने बचाया, बरेली के रहने वाले हैं दोनों पर्वतारोही
Pithoragarh Latest News : उत्तराखंड में 48 घंटों से ज्यादा समय तक फंसे दो पर्वतारोहियों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने बचा लिया.

Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान 48 घंटे से फंसे उत्तर प्रदेश के दो पर्वतारोहियों को आईटीबीपी के एक दल ने बचा लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. विशाल गंगवार (28) और संतोष कुमार (30) ने रविवार को खलिया टॉप पर चढ़ाई की शुरुआत की थी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि गंगवार और कुमार सात किलोमीटर लंबे रास्ते से दूर मुंसियारी में बिर्थी झरने के पास फंस गए थे और किसी तरह उन्होंने अपने फोन के इस्तेमाल से मदद मांगी.
प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र में तैनात आईटीबीपी की 14वीं बटालियन को इसकी जानकारी दी गई और बचाव कार्य के लिए दो दलों को भेजा गया. उन्होंने कहा कि एक दल ने मंगलवार रात को बिर्थी झरने के पास पर्वतारोहियों को देखा. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पर्वतारोहियों के पास पानी और भोजन की कमी हो गई थी और आईटीबीपी के दल ने उन्हें खाना और पानी दिया.
अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले पर्वतारोहियों को अंतत: शाम को नीचे उतार लिया गया. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’
उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की टीम ने एक हेलीकॉप्टर बुलाने का प्रयास किया था, लेकिन मौसम और पहाड़ी क्षेत्र में खड़ी ढलान होने के कारण पर्वतारोहियों को हवाई मार्ग से नहीं निकाला जा सका.
इसे भी पढ़ें:
Kasganj News: कासगंज के 36 गांवों का होगा कायापलट, जानें मॉडल गांव में होंगी क्या-क्या सुविधाएं?
UP: CM योगी का निर्देश- धर्मस्थलों पर दोबारा नहीं लगने चाहिए लाउडस्पीकर, अगर आवाज आई तो...
Source: IOCL























