देहरादून में सीमेंट के ट्रेलर में घुसी कार के उड़े परखच्चे, चार लोगों की मौके पर मौत
Dehradun Car Accident: देहरादून में सीमेंट से भरे ट्रक और कार में टक्कर हो गई है जिसमें चार लोगों की मृत्यु की खबर सामने आ रही है. दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

Dehradun News: प्रदेश की राजधानी देहरादून में फिर से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, हरियाणा नंबर की कार आशारोड़ी के पास एक सीमेंट के ट्रेलर में जा घुसी इस दौरान कार में सवार चार लोगों की मौके पर जान चली गई है. फिलहाल पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मारे गए चारों लोगो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
बता दें ये घटना देहरादून के आशरोडी इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, घटना देर रात करीब साढ़े तीन बजे की है. जिसमें HR 42 E 2701 मारुति रिट्ज सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी, इस दौरान कार चेकपोस्ट के करीब आने के बाद आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर में जाकर घुस गई.उस ट्रेलर का नंबर HR63F 5353 बताया गया है.
मौके पर पहुंची फायर टीम
इस दौरान कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची फायर टीम ने उन्हें कार से निकाला और अस्पताल भिजवाया जहां चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया चारों मरने वालों की पहचान हो चुकी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. दुर्घटना इतनी भीषण है कि इसमें कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए हैं.
घटना में मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा तहसील जुलाना, जिला जींद और नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं, विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर उसके चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात जिला सहारनपुर से पूछताछ की, वही पुलिस द्वारा मरने वाले सभी लोगों के परिजनों को इस घटना के बारे में बता दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















