उत्तराखंड: महाशिवरात्रि पर देहरादून के शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़, तैयारियां पूरी
Uttarakhand News: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देहरादून के सभी शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है.

Mahashivaratri News: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देहरादून के सभी शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भक्तों की आस्था और भक्ति के रंग में डूबे मंदिरों में सोमवार रात से ही विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो चुका है. शिवभक्त पूरी श्रद्धा के साथ जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए मंदिरों में उमड़ रहे हैं.
इस अवसर पर देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, इस बार 51 सौ लीटर दूध और पंचमेवा से महादेव का अभिषेक किया जाएगा. इसके बाद मंगलवार रात्रि 12:30 बजे से आम श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की अनुमति दी जाएगी.
महाशिवरात्रि पर देहरादून के मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई गई
महाशिवरात्रि के अवसर पर देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान चौक शिवालय, और लक्ष्मण सिद्ध मंदिर सहित अन्य शिवालयों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है. मंदिर प्रशासन ने भक्तों के सुचारू दर्शन और जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं. टपकेश्वर सेवा दल और पुलिस प्रशासन मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
टपकेश्वर महादेव मंदिर, जो देहरादून के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, यहां मंगलवार मध्यरात्रि 12 बजे विशेष अभिषेक किया जाएगा. इसके बाद बुधवार तड़के से पूरे दिन जलाभिषेक का दौर चलेगा. इस पावन अवसर पर श्रद्धालु गंगा जल, दूध, शहद, पंचामृत और बेलपत्र अर्पित कर भगवान शिव का आशीर्वाद लेंगे.
शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते हैं
टपकेश्वर सेवा दल के सदस्य कृष्णागिरी महाराज ने बताया कि, "हर साल महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आते हैं. इस बार मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं, ताकि सभी भक्तों को सुगमता से दर्शन और पूजा करने का अवसर मिले.
महाशिवरात्रि के अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार देर शाम को विशेष श्रृंगार पूजन किया जाएगा. भगवान शिव का भव्य श्रृंगार कर मंदिर को दिव्य रूप दिया जाएगा. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे भक्तजन शिवमय माहौल का अनुभव कर सकें
मंदिरों के आस-पास ट्रैफिक डायवर्जन किया गया
महाशिवरात्रि के मद्देनजर देहरादून पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. खासतौर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर, दर्शन महादेव मंदिर और कांवली रोड स्थित शिव मंदिर के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
महाशिवरात्रि पर देहरादून के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. श्रद्धालु हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं. शिवभक्त पूरे दिन उपवास रखकर रात्रि जागरण और कीर्तन में हिस्सा लेंगे.
महाशिवरात्रि पर भक्त महादेव का जलाभिषेक करते हैं
महाशिवरात्रि का पर्व शिव-पार्वती के विवाह का शुभ अवसर माना जाता है. इस दिन की गई भक्ति और पूजा से भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. श्रद्धालुओं का मानना है कि महाशिवरात्रि पर किए गए जलाभिषेक से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
देहरादून के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और पूरा शहर शिवमय हो चुका है. शिवरात्रि की इस पावन बेला पर हर ओर भक्ति का सागर देखने को मिल रहा है. भक्तों का उत्साह चरम पर है, और मंदिरों में भगवान शिव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, पूछा ये सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























