अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, CM धामी ने ली मीटिंग
Uttarakhand Weather: मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए राज्य की सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर बैठक की है.

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 24 घंटे के लिए उत्तराखंड मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है कई जगहों पर लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन और जल भराव जैसी स्थितियां सामने आ रही है वहीं उत्तरकाशी में भी भयानक हाथ से होने की सूचनाओं सामने आ रही है इसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चिंतित हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के आपदा प्रबंधन निदेशालय पहुंचकर तमाम स्थितियों का जायजा लिया यहां पर मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए हैं कि किसी भी हाल में राहत बचाव कार्य में कोई बाधा ना आने पाए. मुख्यमंत्री मानसून आगमन पर राज्य में हो रही घटनाओं को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.
सीधे अपडेट ले रहे हैं सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे तौर पर तमाम जिला अधिकारियों से जुड़े हुए हैं लगातार उनसे अपडेट ले रहे हैं. सीएम धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और तुरंत स्थिति नियंत्रण के निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड में बारिश से हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मोर्चे पर उतरे.
सीएम सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली समेत अन्य जिलों के अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए.
सीएम ने की बचाव कार्यों की समीक्षा
इसके साथ ही सीएम ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने श्रद्धालुओं के किए भोजन और दवाई आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.साथ ही बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहे. फिलहाल चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोका गया है यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उनसे सुरक्षित जगहों पर रुकने के लिए कहा गया है. किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो जाए इसके लिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























