शाहजहांपुर में नई सड़क को मूगरी से कूट रहे हैं लोग, जानें क्या है पूरा मामला
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पीडबल्युडी द्वारा बनाई गई नई सड़क को गांव के लोग मूगरी से कूट रहे हैं. ठेकेदार ने रोलर न चलवाकर लोगों से सड़क कूटने को कहा है.

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में एक अजीबो-गरीब घटना का मामला सामने आया है जहां नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतवां खुर्द में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बस्ती के अंदर मदनपाल के मकान से राममूर्ति के मकान तक बनवाई गई लगभग 75 मी नई डामर रोड मुगरी से कूटी जा रही है . जिसके बाद ये मामला इलाके में अब चर्चा का विषय बना हुआ है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आपने उत्तर प्रदेश में डामर रोड बनाने और उसकी क्वालिटी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो देखे होंगे कई जगह तो सांसद विधायक खुद डामर रोड कलम या उंगली से उखाड़ कर दिखाते हुए आपको नजर आए होंगे. लेकिन मुगरी से सड़क टूटने का यह वीडियो पूरी व्यवस्था पर ही प्रश्न चिन्ह लग रहा है वह भी तब जबकि प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्य योगी नाथ भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म होने का दावा कर रहे हैं. फिलहाल इस वायरल वीडियो के बारे में जानेंगे आखिर ग्रामीणों ने सड़क को क्यों कूटना शुरू कर दिया.
ये है पूरा मामला
पूरा मामला नगर विधानसभा क्षेत्र के गांव सतवां खुर्द से जुड़ा हुआ है. जहां लगभग 75 मीटर बस्ती के अंदर डामर रोड बनवाई गई है,रोड किस विभाग ने बनवाई है यह तो ग्रामीण नहीं बता सके लेकिन डामर रोड के एक तरफ आधी अधूरी नाली और जल्दबाजी में ठेकेदार द्वारा डामर रोड की खानापूर्ति कर दी गई है.
ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार ने बजरी डालने के बाद रोलर ना चलाकर बस्ती के लोगों से कह दिया कि अपने-अपने मकान के सामने इसे ठीक से कूट लेना तो माताजी अपने मकान के सामने मुगरी से डामर रोड कूटते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं. उस महिला से जब सड़क को कूटने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार उनसे ऐसा करने को कहकर गए हैं.
इससे पहले विधायक जी ने उखाड़ दी थी सड़क
मूगरी से सड़क को कूटने से पहले इस शहर में पहले विधायक जी द्वारा सड़क को आसानी से उखेड़ने का मामला सामने आया था जहां कुछ दिन पहले पुवायां विधायक चेतराम का कलम से डामर रोड उखाड़ने का वीडियो खूब वायरल हुआ था, इस मामले में फिलहाल क्या एक्शन लिया गया था उसका तो पता नहीं चला नहीं था लेकिन विधायक जी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















