Uttarakhand News: सीएम धामी ने किया खटीमा गोलीकांड के शहीदों को याद, कहा- उनकी शहादत से ही बना उत्तराखंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड राज्य के लिए एक सितंबर 1994 शहीद हुए आंदोलनकारियों की याद में आज 28वां शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर सीएम धामी ने शहीदों को नमन किया.

Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य के लिए एक सितंबर 1994 शहीद हुए आंदोलनकारियों की याद में आज 28वां शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) खटीमा (Khatima) पहुंचे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) भी मौजूद थे. उन्होंने भी शहीदों को श्रद्धांजलि की और उन्हें याद किया.
सीएम धामी ने किया शहीदों को नमन
उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर खटीमा में आंदोलनकारियों पर गोलीकांड हुआ था, जिसकी 28 वीं बरसी पर के अवसर पर नवनिर्मित शहीद पार्क में शहीदों की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और कैलाश गहतोड़ी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता भी मौजूद थी. शहीदों के परिजनों ने सीएम धामी और केन्द्रीय मंत्री को शॉल पहनाकर सम्मानित किया.
आंदोलन को याद कर क्या बोले धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर शहीदों को याद किया और कहा कि आंदोलनकारियों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खटीमा गोलीकांड के शहीदों की बदौलत ही हम लोगों को आज उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई है. बीजेपी सरकार का यह प्रयास है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण शहीदों की इच्छा के अनुरूप किया जाए. इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम धामी ने पिछले शहीद दिवस पर घोषणा की थी कि अब खटीमा में जब भी शहीद दिवस मनाया जाएगा वो राज्य सरकार के द्वारा मनाया जाएगा तो इस बार से यह शुरुआत हो चुकी है.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य खटीमा में 1 सितंबर 1994 मैं पुलिस की गोली से शहीद हुए आंदोलनकारियों की वजह से मिला है. ऐसे शहीद और उनके परिजनों को वो शत-शत प्रणाम करते हैं और उनका प्रयास रहेगा कि शहीदों के इच्छा के अनुरूप ही राज्य का निर्माण हो.
ये भी पढ़ें-
UP News: यूपी बीजेपी के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे से मिले ये संकेत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























