धराली त्रासदी पर बीजेपी सांसद अजय भट्ट बोले 'वैज्ञानिक तरीके से ही होता है विकास का कार्य'
उत्तरकाशी की त्रासदी पर नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रकृति का स्वरूप ही ऐसा होता है. बादल कहां फटेगा, पहाड़ कहां खिसक जाएगा, इसके बारे में जानकारी नहीं हो पाती है, इसे दिक्कत होती है.

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से आई तबाही पर नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने दुख जताया और कहा कि लगातार बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पहाड़ों पर विकास कार्य को लेकर कहा कि जब वैज्ञानिक तरीके से काम होता है तो धरती कैसी है, भूमि कटेगी या नहीं, जेसीबी चल पाएगा या नहीं...सारी टेस्टिंग होती है. वैज्ञानिक तरीके से ही सड़कें बनाई जाती है. फिर भी कुछ घटनाएं हो जाती है जो हमारे हाथ में नहीं होती है. किसी के हाथ में नहीं होती है.
उन्होंने कहा, ''प्रकृति का स्वरूप ही ऐसा होता है. बादल कहां फटेगा, पहाड़ कहां खिसक जाएगा, इसके बारे में जानकारी नहीं हो पाती है, इसे दिक्कत होती है.''
अजय भट्ट ने कहा, ''धराली की घटना दुखद हैं. हम सब बहुत दुखी हैं. घटना पर पीएम पल पल खबर ले रहें. हर चीज को देख रहे हैं. मुख्यमंत्री उनके संपर्क में बने हुए हैं.''
धराली की त्रासदी पर बोले बीजेपी सांसद
अजय भट्ट ने कहा कि धराली में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह उत्तरकाशी पहुंच गए हैं. उन्होंने हेलीकॉप्टर सर्वे भी किया है और वो वहीं कैंपिंग करके हालात पर नजर रखे हैं. प्रभावित लोगों को पानी, खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. ख़राब मौसम की वजह से लोगों को एयरलिफ्ट करने में परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. अगर व्यवस्था में कमी है तो उसे तुरंत दूर किया जा रहा है. उन्होंने पर्यटकों से ऐसे मौसम में पहाड़ों पर आने से बचने की अपील की और कहा कि इस मौसम में परेशानी होती कब बादल फट जाए कब मौसम बदल जाए, कुछ पता नहीं. जो गाइडलाइन हमारी सरकार की तरफ से आए हैं, उसे माने जिद ना करें.
Source: IOCL





















