'राज्य सरकार गिराने की साजिश...', विधानसभा सत्र के दौरान MLA उमेश कुमार के बयान से मचा हड़कंप
विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची गई थी. इस बात को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही है.

Uttarakhand monsoon session: उत्तराखंड विधान सभा सत्र के दौरान एक अजीब घटना हुई सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने एक अजीब बयान दिया. उमेश कुमार का कहना था कि उत्तराखंड में एक बार फिर से राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची गई है. जिसमें उन्होंने कहा कि मशहूर गुप्ता बंधुओ ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 500 करोड़ रुपए एकत्र किए गए और इसी से वह उत्तराखंड की सरकार को गिराना चाहते थे. सदन में दिए गए बयान के बाद उमेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले हमने देखा था कि कैसे उत्तराखंड के कई मंत्री और विधायक लगातार केंद्रीय नेतृत्व से मिल रहे थे. उसके बाद विधानसभा का सत्र गैरसैंण में चल रहा था. जिसमे उमेश कुमार ने ये बयान सदन में दिया. उन्होंने इस साजिश में कई लोगों के शामिल होने की संभावना जताई.इस घटना को लेकर बाद में एबीपी लाइव सीएम धामी से भी सवाल किया. जिसमें उन्होंने कहा की माननीय सदस्य ने सदन के अंदर कोई बात कही है तो इसमें जरूर कुछ होगा. इसको लेकर हमारी एजेंसियां अपना काम कर रही है.
क्या बोले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा
इस विषय पर विपक्ष ने के सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का कहना है कि गुप्ता बांधों को संरक्षण देने वाली भी भारतीय जनता पार्टी थी. उसके बच्चों की शादी में पूरा का पूरा औली उन्होंने उसे दे दिया था. उसे संरक्षण किसने दिया और अगर किसी विधायक ने सदन के अंदर ऐसी बात कही है तो उससे पूछना चाहिए कि आपके पास इस प्रकार की बात के लिए कोई पुख्ता सबूत है या नहीं. सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए.
क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
वहीं इन सबको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि इस बात की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. सरकार को कोई स्थिर कर सके या फिर उसे गिरा सके. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. हमारे विधायक पूरी तरह से संगठन और सरकार के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसलिए इस प्रकार की कोई बात है ही नहीं. वही जिसने भी कहा है कि 500 करोड रुपए में सरकार गिराने का सौदा हुआ था और वह भी सदन के अंदर कहा है. तो इसकी जांच सरकार को करनी चाहिए.
'इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं हुई'
मैं भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते इसको पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि इस प्रकार की कोई भी घटना ना हुई है और ना होगी. जिसने भी इस प्रकार का बयान दिया है, उसे तथ्य पेश करना चाहिए. बता दे कि उत्तराखंड में सरकार को गिराने को लेकर दिए गए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बयान पर उत्तराखंड में राजनीति गोरमाटी हुई दिखाई दे रही है. जिस प्रकार से उमेश कुमार ने बयान दिया था, उसको लेकर अब प्रदेश सरकार जांच करने की बात कर रही है. अब देखना यह होगा कि प्रदेश सरकार इस विषय पर आगे क्या करती है.
ये भी पढ़ें: Hardoi News: गौरव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका के परिजनों ने चलाई थी गोली, दो गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























