DM e-कॉन्क्लेव: कोरोना को हराने के लिए यूपी तैयार, जिलाधिकारियों ने बताया कोरोना से लड़ने का 'मास्टर प्लान'
DM e-कॉन्क्लेव: एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा हो गया है. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुए DM e-कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश से अलग अलग जिलों से कई डीएम जुडे़ और जिले कोरोना की वर्तमान स्थिति, इससे निपटने के मास्टर प्लान को लेकर जाानकारी दी. इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच इसकी तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी. सभी जिलाधिकारियों ने कहा कि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. ऑक्सीजन की डिमांड भी कम हो रही है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना बढ़ा है लेकिन इसे लेकर भी राज्य सरकार ने ट्रैसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की नीति बनायी है. होम आईसोलेशन के मरीजों को कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए उचित मार्गदर्शन और इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.
Background
DM e-कॉन्क्लेव: पूरe देश इस वक्त कोरोना संकट काल से जूझ रहा है. जिन राज्यों में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर मचाया है, उनमें देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश भी है. तमाम सरकारी दावों और वादों के बीच उत्तर प्रदेश के आंकड़े डराने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में नए मरीजों की संख्या में तो गिरावट आयी है लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी डराने वाला है. उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण को लेकर एक ओर जहां सरकारी दावे हैं तो वहीं विपक्ष का सरकार पर लापरवाही और अव्यवस्था का आरोप है.
कोरोना पर आंकड़ों, वादों और आरोपों के बीच आपदा के इस काल में आपका चैनल एबीपी गंगा कोरोना को लेकर बड़ा अभियान लेकर हाजिर है. इस अभियान में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलाधिकारी अपने जिले का मास्टर प्लान बताएंगे. एबीपी गंगा पर यह सभी जिलाधिकारी महामारी के वायरस पर विजय का 'महामंत्र' देंगे. एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इससे जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ....
एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा, डीएम ने बताया कोरोना से लड़ने का 'मास्टर प्लान'
एबीपी गंगा पर 'DM e-कॉन्क्लेव' पूरा हो गया है. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुए DM e-कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश से अलग अलग जिलों से कई डीएम जुडे़ और जिले कोरोना की वर्तमान स्थिति, इससे निपटने के मास्टर प्लान को लेकर जाानकारी दी. इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच इसकी तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी. सभी जिलाधिकारियों ने कहा कि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. ऑक्सीजन की डिमांड भी कम हो रही है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना बढ़ा है लेकिन इसे लेकर भी राज्य सरकार ने ट्रैसिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की नीति बनायी है. होम आईसोलेशन के मरीजों को कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए उचित मार्गदर्शन और इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.
DM e-कॉन्क्लेव में बदायूं की डीएम का वीडियो संदेश, जानें क्या कहा?
DM e-कॉन्क्लेव में बदायूं की डीएम दीपा रंजन ने वीडियो संदेश भेजा है. दरअसल जीपा रंजन का परिवार कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए वे कार्यक्रम में नहीं जुड़ पायी लेकिन जिले में कोरोना की तैरारियों को लेकर उन्होंने वीडियो संदेश जरूर भेजा. वीडियो संदेश में डीएम दीपा रंजन ने कहा- हमने कोरोना कर्फ्यू और आशंकि लॉकडाउन का पालन करवायाा जा रहा है. सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज़ किया जा रहा है, कन्टेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. इसके साथ गी लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी के लिए जागरुक किया जा रहा है. समाज के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मदद भी ली जा रही है. संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए भी काम कर रहे हैं. कोविड कमांड सेंटर के जरिए होम आईसोलेशन में मरीजों से संपर्क किया जा है. रैपिड रेस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है. आरआर टीम के जरिए मेडिकल किट भी भेजी जा रही है. ग्रामीण इलाकों के लिए भी ग्राम समितियों से घर घर सर्वे करवाया जा रहा है. अगर किसी व्यक्ति में लक्षण पाए जाते हैं तो निगरानी समिति मेडिकल किट उपलब्ध करवाती है. इसके बाद उनकी जांच करवायी जाती है. बाहर से आने वालों लोगों के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















