Chitrakoot: पहले महिला का रेप किया, फिर अपनी मौत की रची सजिश, पुलिस ने 25 हजार को ऐसे किया गिरफ्तार
चित्रकूट पुलिस ने 25 हजार के इनामी रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी फर्जी हत्या के घटना का खुलासा किया है. बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने बचने के लिए खुद की हत्या की झूठी साजिश रची थी.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट (Chitrakoot) पुलिस ने 25 हजार के रेप के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी फर्जी हत्या होने की घटना का खुलासा किया है. दरअसल, यह मामला राजापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बीते 20 जुलाई 2022 को एक विवाहिता महिला ने हरदौली गांव के रहने वाले राजबहादुर और उदयभान पर बंधक बना उसके साथ रेपकरने का आरोप लगाया था. इसके बाद राजापुर थाने में दोनों युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. आरोपी युवक राजबहादुर के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया था. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक लगातार फरार चल रहा था. ऐसे में कोर्ट में उपस्थित ना होने पर कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक राजबहादुर पर 25,000 का इनाम घोषित कर दिया था.
वहीं आरोपी युवक ने रेप के मुकदमे से बचने के लिए अपनी हत्या की झूठी साजिश रच कर अपने परिजनों से रेप का आरोप लगाने वाली महिला और उनके परिजनों के खिलाफ कोर्ट का सहारा लेकर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था. इस पर पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी तभी राजापुर पुलिस ने मामले की जांच में रेप के आरोपी 25 हजार के इनामी युवक राजबहादुर को चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फर्जी हत्या की घटना का खुलासा भी किया. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया है कि राजापुर पुलिस ने एक 25,000 के इनामी रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अपनी ही मौत की रची साजिश
इस आरोपी युवक पर एक महिला को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप करने का मामला राजापुर थाने में दर्ज था. इसके बाद आरोपी युवक लगातार फरार चल रहा था. आरोपी युवक के कोर्ट में उपस्थित ना होने के कारण उस पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी युवक ने अपने आप को फंसता देख अपने परिजनों से कोर्ट के माध्यम से रेप पीड़ित महिला और उसके परिजनों पर उसकी हत्या करा कर शव गायब करने का का मामला राजापुर में दर्ज कराया था. इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी इसी दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और फर्जी हत्या की घटना का खुलासा किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























