UPTET Answer Key: आज जारी होगी यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की, ऐसे करें चेक
UPTET Answer Key To Release Today: यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की आज जारी की जाएगी. जानें कैसे करें आंसर-की डाउनलोड और कब तक कर सकते हैं आपत्ति.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की आज जारी की जाएगी. वे कैंडिडे्टस जिन्होंने इस साल की यूपीटीईटी परीक्षा दी है वे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें updeled.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि आज जारी होने वाली आंसर-की प्रोविजनल है और इस पर आपत्ति आने के बाद और अगर किसी बदलाव की जरूरत हुई तो उसे करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. उसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया गया था. करीब 18 लाख कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर-की रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है साथ ही यहीं से उस पर ऑब्जेक्शन भी किया जा सकता है.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –
- यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gov.in पर.
- यहां यूपीटीईटी परीक्षा नाम का लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने पर जो नया पेज खुलेगा उस पर यूपीटीईटी आंसर-की नाम का लिंक दिया होगा, उसे खोलें. (ऐसा आंसर-की रिलीज होने के बाद होगा).
- अब यहां दी आंसर-की डाउनलोड कर लें और अपने उत्तरों का मिलान भी कर लें.
- अगर किसी प्रश्न पर आपत्ति करनी है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें और तय शुल्क भी भरें.
अन्य जरूरी जानकारियां –
आज जारी होने वाली प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति 01 फरवरी 2022 तक की जा सकती है. इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की 23 फरवरी 2022 के दिन जारी की जाएगी. अभी तक की योजना के अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी 2022 के दिन घोषित किया जाएगा. ध्यान रहे ये तारीखें सांकेतिक हैं जिनमें बदलाव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: