UP Weather: यूपी में फिर करवट लेगा मौसम, आईएमडी का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
UP Weather: यूपी में मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.

UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है, न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है. राज्य के कुछ शहरों का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. आईएमडी की तरफ से मौसम को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम यूपी के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं तराई के सात जिलों में अत्यधिक कोहरे के ऑरेंज अलर्ट के साथ ही प्रदेश के 40 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद साफ हो गया है कि अभी लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है, बारिश के साथ और भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
आईएमडी की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिम यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने यह भी बताया कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जाहिर की है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी ने बताया कि, अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. वहीं यूपी के प्रमुख शहरों में शामिल प्रयागराज 16.1, बहराइच 12.4, बरेलील 16, फुर्सतगंज 23.8, गोरखपुर 11, झांसी 14.8, लखनऊ एयरपोर्ट 13.5 और मेरठ 11.8 डिग्री सेल्सियस आज का तापमान रहेगा. तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली है. प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: Yogi Cabinet In Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक से पहले बदली गई जगह, लिया गया ये फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























