भैरव मंदिर पहुंचे थे गृहमंत्री अमित शाह, नजर उतारने के बीच सीएम योगी ने टोका, वीडियो वायरल
Varanasi News: वाराणसी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने भैरव मंदिर में आरती की उसके बाद बाहर निकलते वक्त उनकी नजर उतारी गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Varanasi News: वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह और चार राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचे हैं. सबसे पहले अमित शाह वाराणसी के प्राचीन काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोग भी मौजूद रहें.
मंदिर की परंपरा के अनुसार बाबा का दर्शन करने के बाद परिसर में मौजूद बाबा के गढ़ रूपी उनके भक्तों द्वारा कष्ट बाधा रोग से निवारण के लिए नजर उतारी जाती है और इसी मौके पर गृह मंत्री अमित शाह की भी नजर उतारी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सुर्खियों में बना हुआ है.
गृहमंत्री की उतारी नजर
काशी कोतवाल काल भैरव का दर्शन पूजन करने के बाद जैसे गृहमंत्री अमित शाह सीढ़ियों से उतरकर मंदिर से बाहर की तरफ निकल रहे थे. तभी उनकी नजर उतारी जाने लगी. यह मंदिर की अपनी परंपरा है, जहां भक्तों के कष्ट बाधा रोग से निवारण के लिए कलावा बाधने के साथ-साथ बाबा का भभूति लगाकर नजर उतारी जाती है.
वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह की जब उतारी गई नजर - खुद सीएम योगी को भी बीच में करना पड़ा हस्तक्षेप.....@ABPNews @AbpGanga @abplive pic.twitter.com/Z7286IoL0L
— Nishant Chaturvedi (@nishant1994cha1) June 23, 2025
हालांकि इस दौरान कुछ ही पल में नजर उतारने वाली विधि को पूरा करके मंदिर से अगले गंतव्य की तरफ सभी लोग निकल गए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इशारों में ही नज़र उतारने वाले कों बात समझाते हुए नजर आए. दरअसल नजर उतारने वाले बाबा ने लगातार तेजी से ज्यादा समय लेते हुए नजर उतारी गई जिसके बीच वहां मौजूद लोग बाबा को रुकने के लिए बोलने लगे वहीं मुख्यमंत्री योगी ने भी इसारे से बाबा रोका.
खूब वायरल हो रहा है वीडियो
24 जून को वाराणसी में क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इससे पहले काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में उनके नजर उतारे जाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी इससे जुड़ी हुई देखी जा रही.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लगातार शेयर किया जा रहा है और यूजर अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
Source: IOCL























