यूपी में 100 टोल प्लाजा में करोड़ों का घोटाला! खुलासे के लिए NHAI ने दिए जांच के निर्देश
UPSTF द्वारा उत्तर प्रदेश में टोल प्लाजा में करोड़ों के घोटाले के खुलासे के बाद NHAI ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. दिशा निर्देश जारी होने के बाद कई जगहों पर छापेमारी भी हुई है.

UP News: उत्तर प्रदेश समेत देशभर के करीब 200 टोल प्लाजा पर घोटाला हुआ है. अकेले यूपी में करीब 100 टोल प्लाजा पर घोटाले का खुलासा हुआ है. अतरैला टोल प्लाजा पर एक नेक्सस का खुलासा होने के बाद यह जानकारी सामने आई है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की मानें तो यूपी के सभी टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर के जरिए घोटाला किया गया है. अब इसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो बीते पांच सालों के दौरान इस घोटाले से सरकार को 750 करोड़ का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट्स में दावा है कि NHAI के कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर बदलकर वसूली की गई है. यूपी में 100 टोल प्लाजा पर 5 साल में रोजाना पांच साल में रोजाना 40 से 50 हजार का घोटाला हुआ है. अब एनएचएआई ने जांच के बाद 3 दिनों में रिपोर्ट मांगी है.
विभाग का एक्शन शुरू
रिपोर्ट्स के अनुसार, NHAI के कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर बदलकर टोल वसूली का बड़ा खेल चल रहा था. लेकिन यूपीएसटीएफ की छापेमारी में इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. इसके बाद अब NHAI ने एक्शन लेना शुरू किया है. NHAI द्वारा जारी चिट्ठी में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए फर्जी सॉफ्टवेयर बनाकर वसूली करने की बात सामने आई है.
महाकुंभ: प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए प्रशासन का फैसला, ऑनलाइन मोड में चलेंगे 8वीं तक के स्कूल
NHAI ने चिट्ठी में लिखा है कि यह बर्दाश्त नहीं है. इस संबंध में गंभीर शिकायतें मिली हैं. ऐसी शिकायतों को रोकने के लिए तत्काल एक्शन लिए गए हैं और जांच के आदेश दिए गए हैं. यह भी ध्यान रखा गया है कि आगे इसको फिर से दोहराया न जा सके. अब आगे कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट को ध्यान में रखते हुए एक्शन लेने की तैयारी है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस घोटाले में शामिल तीन लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया है कि अतरौली, लालगंज, मिर्जापुर में सॉफ्टवेयर से हर औसतन करीब 40 से 50 हजार के टोल टैक्स घोटाले हो रहे हैं.
Source: IOCL






















