महोबा में सपा प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान, अपशब्दों का इस्तेमाल सुन कार्यकर्ता रह गए दंग
UP Politics: हालिया लोकसभा चुनाव परिणामों से समाजवादी पार्टी उत्साहित है. उत्तर प्रदेश सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दावा किया कि आगामी उपचुनाव एक बार फिर पीडीए का जादू चलेगा.
Mahoba News Today: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल दो दिवसीय दौरे पर महोबा पहुंचे. यहां एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उनकी जुबान फिसल गई. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एक कहावत इस्तेमाल करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए.
श्यामलाल पाल ने अयोध्या गैंगरेप में आरोपी सपा नेता का बचाव करते हुए कहा कि डीएनए रिपोर्ट रेप पीड़िता से मैच नहीं हुई, इसके बावजूद भी सपा नेता को गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया गया. बीजेपी सरकार सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लिखाकर प्रताड़ित कर रही है.
हालिया लोकसभा चुनाव परिणामों से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने अभी से विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लिया है. लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं को बधाई देने के अपने दो दिवसीय दौरे पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल महोबा पहुंचे.
सपा प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान
इस दौरान शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में सपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंच से बोलते हुए उनकी जुबान फिसल गई और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय एक कहावत बताते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसलने निकले अपशब्द सुन कर वहां मौजूद कार्यकर्ता दंग रह गए.
केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए श्यामलाल पाल ने कहा, मोदी और योगी सरकार में दवाओं का नकली कारोबार चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि कोरोना काल में भी ऐसा ही हुआ, इसलिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. आप लोगों को भी वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए थी.
अयोध्या गैंगरेप पर क्या कहा?
श्यामलाल पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को झूठा मुकदमा लिखकर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी सपा के नगर अध्यक्ष पर रेप का झूठा मुकदमा लिखा गया जबकि इस मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा में उठाया था और डीएनए रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही थी.
उत्तर प्रदेश सपा अध्यक्ष ने कहा कि इसके बावजूद डीएनए रिपोर्ट आने के पहले ही सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया और उनके खिलाफ ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा,"अब डीएनए रिपोर्ट आ चुकी है, यह रेप पीड़िता से मैच नहीं करती तो ऐसे में उन पर हुई कार्रवाई कई सवाल खड़े करती है."
'उपचुनाव में चलेगा PDA का जादू'
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आगामी उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. इसमें उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर पीडीए वाला जादू चलेगा.
ये भी पढ़ें: हाथरस भगदड़: पुलिस की चार्जशीट में भोले बाबा का नाम क्यों नहीं? मायावती बोलीं- 'उन्हें सरकार का संरक्षण'