यूपी में एक और नए एक्सप्रेस वे पर काम तेज, 22 जिलों से होकर गुजरेगा, बेहतर होगी कनेक्टिविटी
Shamli-Gorakhpur Expressway: ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के रूप में प्रस्तावित गोरखपुर से शामली तक 650 किमी एक्सप्रेस वे का निर्माण 11 पैकेज में किया जाएगा. इसके लिए दो हिस्सों में DPR बन रहा है.

Shamli-Gorakhpur Expressway: उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और नया एक्सप्रेस वे मिलने जा रहा है जो प्रदेश को पूरब से पश्चिम तक जोड़ेगा. ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के रूप में प्रस्तावित गोरखपुर से शामली तक 650 किमी एक्सप्रेस वे का निर्माण 11 पैकेज में किया जाएगा. बरेली में इसे लेकर कंसलटेंट के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है जिसमें आगे की कार्ययोजना भी तैयार की गई है.
गंगा एक्सप्रेस वे को बाद ये यूपी का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. जो प्रदेश के 22 जिलों को कनेक्ट करेगा. इससे यूपी की कनेक्टिवटी और बेहतर होगी और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में समय भी कम लगेगा. इस प्रोजेक्ट को कम से कम समय में तैयार किया जा सके इसके लिए दो हिस्सों में डीपीआर बनाया जा रहा है जिसमें एक्सप्रेस वे की डिटेल्ड जानकारी होगी.
यूपी में एक और एक्सप्रेसवे की तैयारी तेज
जानकारी के मुताबिक ये एक्सप्रेसवे बरेली में नैनीताल और पीलीभीत से भी कनेक्ट होगा. बरेली में हुई बैठक में एक्सप्रेस वे का अलाइनमेंट प्रस्तावित किया गया हैं जिसमें शुरुआती दौर में तीन अलाइनमेंट पर सहमति बन गई है. डीपीआर में इस एक्सप्रेस वे पर कितने ब्रिज होंगे, ओवर ब्रिज और फ़्लाइओवर बनेंगे इन तमाम बातों का सर्वे किया जा रहा है. डीपीआर तैयार होने के बाद एनएचएआई के द्वारा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अभी इस एक्सप्रेसवे को फोर लेन का बनाया जाएगा. बाद में ज़रूरत के हिसाब से इसे छह लेन का भी किया जा सकता है.
कांग्रेस ने बना ली यूपी चुनाव 2027 की रणनीति, इन नेताओं को मिल सकता है टिकट
शामली-गाजियाबाद एक्सप्रेस वो का निर्माण दो हिस्सों में होगा. पहले फेज में शामली से पुवायां तक 350 किमी का निर्माण होगा और दूसरे फेज में पुवाया से गोरखपुर तक 300 किमी का हिस्सा बनेगा. ये एक्सप्रेस वे यूपी की आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. जो गोरखपुर से संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली से होकर गुजरेगा.
Source: IOCL





















