Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए UP में तैयारी पूरी, पूर्व सांसद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Bharat Jodo Nyay Yatra in UP: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी से 25 फरवरी तक यूपी में रहेगी. यात्रा को लेकर यूपी कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली हैं यात्रा के संयोजक पीएल पूनिया बने हैं.

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी से 25 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश में रहेगी. मणिपुर से निकलकर मुंबई जाने वाली भारत जोड़ो नया यात्रा फरवरी के महीने में 11 दिन उत्तर प्रदेश में रहेगी. इस दौरान यह यात्रा तकरीबन 25 लोकसभा सीटों से होकर के गुजरेगी . इस यात्रा की शुरुआत 14 फरवरी से उत्तर प्रदेश में प्रवेश से होगी और यात्रा 25 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में रहेगी. इस यात्रा को लेकर के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली है.
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा को लेकर के कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सांसद पीएल पुनिया को इस न्याय यात्रा का संयोजक बनाया है . इसके साथ ही सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना को यात्रा का सहसंयोजक बनाया गया है. यह दोनों नेता इस यात्रा के प्रदेश में सफल संचालन के लिए नियुक्त किए गए हैं. साथ ही प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडेय को प्रदेश में चलाई जाने वाली "ज्योति से ज्योति जगाते चलो" कार्यक्रम का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है.
यात्रा को लेकर कई बैठकें
यूपी कांग्रेस दफ्तर पर यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने इस यात्रा के संबंध में बैठक ली. उन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी दी. संयोजक और सहसंयोजक बनाने के साथ-साथ पूरे प्रदेश के कांग्रेस के नेताओं को इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की और लोगों के बीच अधिक से अधिक राहुल गांधी के पहुंचने की भी रणनीति तैयार की गई.
भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश विंग चाहती है कि उत्तर प्रदेश में 11 दिनों तक रहने वाली इस यात्रा का उसकी खासा फायदा मिले. अलग-अलग उन वर्गों के बीच में राहुल गांधी पहुंच पाए जो किसी न किसी मुद्दे को लेकर के मौजूदा वक्त में परेशान हैं. किन-किन लोगों से राहुल गांधी के मुलाकात करवानी है, इसको लेकर अलग से बैठक हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में IMD का अलर्ट, कई इलाकों में बारिश की संभावना, यहां हुई बर्फबारी
Source: IOCL





















