सीएम योगी के आरोपों पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार, कहा- झूठ बोलने वाले याद रखें कि...
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने बिना सीएम का नाम लिए टिप्पणी की है.

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उनके आरोपों पर पलटवार किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. अखिलेश ने सीएम को झूठ बोलने वाला बताया है.
अखिलेश ने लिखा- झूठ बोलनेवालों कि सबसे बड़ी पहचान ये होती है कि वो अपनी कमियों, अपनी ग़लतियों और अपनी असफलताओं के लिए किसी और को दोषी बताते हैं.
यूपी के पूर्व सीएम ने लिखा- आज सत्ताधारियों द्वारा महाकुंभ को लेकर जो बयानबाज़ी मीडिया के सामने की गयी है, वो उनकी कमज़ोरी का प्रतीक है. भाजपा सरकार में लोगों के बीच अपने को ‘झूठ का कुलपति’ साबित करने की होड़ लगी है. इंजन और डिब्बों के बाद अब तो पहिये भी टकरा रहे हैं. ये बड़े-बड़े दावे तो करते हैं, पर वो दावे आख़िर में झूठ साबित होते हैं.
कन्नौज सांसद ने लिखा- ये समझ नहीं आता है कि जो भी बात ये अंदाज़े से करते हैं वो नकारात्मक ही क्यों होती है, क्या इसका कारण ये है कि वो स्वयं नकारात्मक हैं या उनके कामों के परिणाम नकारात्मक निकलते हैं. झूठ बोलनेवाले याद रखें कि जुमलों की उम्र बहुत ज़्यादा नहीं होती है.
महाकुंभ भगदड़ में जांच के आदेश, इस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी, एक महीने में दाखिल करनी होगी रिपोर्ट
सीएम ने क्या कहा था?
सीएम ने कहा था कि मैंने बार-बार कहा कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के आयोजन में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु भागीदार बनेंगे. विगत 22 दिनों में महाकुम्भ में 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. 29 जनवरी को हुए हादसे की तह में हम लोग जाएंगे, षड्यंत्रकारियों को बेनकाब करेंगे.
सीएम ने कहा था कि देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि निंदनीय भी है और शर्मनाक भी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















