जेपी नड्डा के दावों पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- मुझे नहीं लगता दिल्ली और लखनऊ में...
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी चीफ जगत प्रकाश नड्डा के दावों पर प्रतिक्रिया दी है.

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के मुखिया जगत प्रकाश नड्डा के दावों पर पलटवार किया है. यूपी के संदर्भ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश ने नड्डा के उन दावों पर टिप्पणी की जिसमें केंद्र सरकार के 11 साल पूरा होने पर अनेक दावे किए गए थए.
सपा चीफ ने कहा कि जो योजनाएं चल रही है उससे यह नहीं लगता है कि दिल्ली और लखनऊ में कोई तालमेल है। अगर प्रधानमंत्री जी ने गोद लिया कोई गांव और उसकी तस्वीर नहीं बदली तो प्रश्न चिन्ह लगता है उत्तर प्रदेश की सरकार पर.
'दिल्ली की सरकार के 11 साल...'
कन्नौज सांसद ने कहा कि दिल्ली की सरकार के 11 साल, उत्तर प्रदेश की सरकार के 9 साल, इन दोनों को जोड़ दे तो 20 साल की सरकार का लेखा-जोखा सरकार को देना पड़ेगा कि जनता के बीच में क्या किया है.
सोनम रघुवंशी की रिमांड लेने कब तक गाजीपुर आएगी मेघालय पुलिस? एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया
उन्होंने कहा कि लगातार आसमान को छूने के लिए संघर्ष करते रहना पड़ेगा, यही जीवन का सार है, रास्ता है. उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, महंगाई है, लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है.
जेपी नड्डा ने क्या कहा था?
बता दें सोमवार, 9 जून को एक प्रेस वार्ता में जेपी नड्डा ने कहा था कि पिछले 11 वर्षों में हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं. देश मान चुका था कि ये संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया. लोकसभा में टर्नआउट 58.46 प्रतिशत रहा, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 प्रतिशत रहा. ये बदलाव, मोदी सरकार के कड़े निर्णयों की वजह से आया है.
उन्होंने कहा था कि पिछले दशक में हमने SC-ST-OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है. उसी तरीके से हमने महिलाओं की अगुवाई में विकास को आगे बढ़ाया है. महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर NDA में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर SHGs को प्रमोट करने तक... मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















