UP Police Result Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार खत्म? जानें कब आएगा परिणाम
UP Police Constable Result 2024: यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर हुई थी.
UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 परीक्षा में देने वाले लाखों अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है. वहीं नई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है, 30 सिंतबर तक इस परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन अभ्यार्थी UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं.
बता दें कि यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर हुई थी. पेपर लीक के बाद फिर से आयोजित हुई यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में की गई थी. जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी.
लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) शामिल हैं. फिर उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा. चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण के बाद एक अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 ऐसे चेक करें
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर, रिजल्ट वाला टैब ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
3. फिर पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिए लिंक खोजें.
4. नए पेज पर मांगी गई जानकारी फिल करके लॉग इन करें.
5. जानकारी फिल करते ही इसका रिजल्ट आपके सामने होगा.
6. अब अपने रिजल्ट की समीक्षा करें और इसे डाउनलोड करें.
7. भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट करलें.
'अभी नई-नई आईं हैं' BJP MP कंगना रानौत को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दी नसीहत