UP Panchayat Chunav 2026: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का बदल जाएगा नियम? गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंची बात
UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में साल 2026 में पंचायत चुनाव होने हैं. इससे पहले योगी सरकार में मंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन का नियम बदलने के संकेत दिए हैं.

UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में साल 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है. गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के संदर्भ में जानकारी देते हुए राजभर ने कहा कि तीन मुद्दों पर बात हुई है.
राजभर ने यह भी कहा कि उन्होंने यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर भी गृह मंत्री से बात की है. राजभर ने कहा कि हमारा उद्देश्य ये था कि यूपी प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष ये दोनों चुनाव जनता से कराने के लिए हमने मांग रखी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक पर यूपी सरकार मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'हम उनको बधाई देने के लिए गए थे. पहला हमारा काम था कि जो लंबे समय से हम चाहते थे कि देश में जाति जनगणना हो और सबको न्याय मिले. तो कल पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी.
राजभर ने दावा किया कि उन्होंने बिहार चुनाव के संदर्भ में भी गृह मंत्री से बात की. सुभासपा चीफ ने कहा कि हमने बिहार के चुनाव को लेकर चर्चा की है. गृह मंत्री ने कहा है कि वो बिहार के लोगों से वार्ताकर हमें 20-25 दिन बुलाएंगे फिर चर्चा करेंगे.'
क्यों अहम है ये मांग?
बता दें राज्य में अगले साल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इस बीच राजभर की यह मांग राज्य में पंचायत चुनाव में बड़ा बदलाव कर सकती है.
फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्षों और प्रमुखों का निर्वाचन क्रमशः पंचायत सदस्य और बीडीसी द्वारा किया जाता है. कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं कि कार्यकाल पूरा करने से पहले वह सत्ता बदलने पर या तो हट जाते हैं या अध्यक्षों और प्रमुखों के अविश्वास प्रस्ताव आ जाता है. ऐसे में राजभर द्वारा की गई ये मांग काफी अहम हो जाती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आगामी चुनाव में इसमें कोई बदलाव होगा या नहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















