UP Nikay Chunav 2023: इमरान मसूद ने आजम खान का नाम लेकर साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- 'उनके आंसू देखकर..'
UP Nikay Chunav 2023: इमरान मसूद ने कहा कि सपा को विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने अंधे होकर वोट किया, लेकिन अब चश्मा उतर गया है. अखिलेश यादव सिर्फ मुसलमानों से लेना जानते हैं, कुछ देना नहीं.

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की लड़ाई अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकी हुई है. वहीं सभी राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. बसपा नेता इमरान मसूद रविवार को मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की. उन्होंने कई मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला.
मेरठ की रणभूमि में बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक के समर्थन में उतरे बसपा के कद्दावर नेता इमरान मसूद ने अखिलेश यादव और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने अंधे होकर सपा को वोट किया था, लेकिन अब उनका चश्मा उतर गया है. मसूद ने आजम खान का नाम लेते हुए कहा कि उनकी बरबादी में जितना सरकार का हाथ है, उससे कहीं ज्यादा अखिलेश यादव का है. इस बार सपा की जमानत जब्त हो जाएगी.
समाजवादी पार्टी पर बोला जोरदार हमला
इमरान मसूद ने कहा कि सपा को विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने अंधे होकर वोट किया, लेकिन अब चश्मा उतर गया है. अखिलेश यादव सिर्फ मुसलमानों से लेना जानते हैं उन्हें कुछ देना नहीं चाहते हैं. मसूद ने कहा कि अखिलेश यादव जिस तरह से सहारनपुर में खेल बिगाड़ने आए थे, उनका रोड शो फ्लॉप शो रहा, वैसे ही मेरठ में सभी सपा की जमानत नहीं बचेगी. बीजेपी कहीं मुकाबले में नहीं हैं.
आजम खान का नाम लेकर कही ये बात
बसपा ने इस दौरान आजम खान की परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि आजम साहब के आंसू देखकर तकलीफ होती है, उनकी बरबादी में जितना हाथ सरकार का है, उससे ज्यादा अखिलेश यादव का है. उन्होंने चुटकी ली और कहा कि अतुल के सामने विधायक रफीक अंसारी, शाहिद मंजूर, पूर्व एमएलए योगेश वर्मा की क्या हैसियत नहीं है बात करने की, अखिलेश कल मुस्लिम इलाकों में रोड शो करेंगे कहीं और क्यों नहीं जाएंगे.
आपको बता दें कि बसपा नेता इमरान मसूद मुस्लिमों के बड़े नेता माने जाते हैं. पश्चिमी यूपी में उनका खासा प्रभाव हैं. ऐसे में मेरठ निकाय चुनाव में उनकी एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अपराधियों पर सीएम योगी का बड़ा जुबानी हमला, कहा- 'माफियाओं की गर्मी निकालकर मौसम ठंडा कर दिया'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























